
उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, पूरा गांव बहा तिनके की तरह, 4 लोग मरे, 50 से अधिक लापता
उत्तराखंड में बादल फटा: धराली गांव बहा, सेना-एनडीआरएफ रेस्क्यू में जुटी
34 सेकेंड में तबाह हो गया पूरा गांव, खौफनाक वीडियो सामने आए
सेना ने अब तक 20 लोगों को सुरक्षित निकाला, घायलों का हर्षिल में इलाज
गृह मंत्री शाह ने लिया अपडेट, ITBP और NDRF की टीमें भेजी गईं
ताजा जानकारी के अनुसार बाढ़ में 11 जवानों के लापता होने की आशंका
खबर लिखे जाने तक 130 लोगों को किया गया रेस्क्यू
देहरादून, ब्यूरो(dusrikhabar.com)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर भीषण प्राकृतिक आपदा घटी। 1:45 बजे बादल फटने से खीर गंगा गांव महज 34 सेकेंड में मलबे के साथ बह गया। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता हैं। SDRF, NDRF और भारतीय सेना की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
read also:जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या: आरएसी जवान ने की वारदात, थाने में सरेंडर
तबाही के मंजर ने रुलाया: पूरा गांव बह गया, बाजार तबाह
धराली गांव में जब तेज बारिश के साथ मलबा बहता आया तो हर तरफ चीख-पुकार मच गई। कई होटल, दुकानें और घर देखते ही देखते जमींदोज हो गए। धराली का मुख्य बाजार पूरी तरह तबाह हो चुका है। पहाड़ी नाले का उफनता पानी और मलबा कुछ ही पलों में पूरे गांव को बहाकर ले गया। हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें 34 सेकेंड में पूरे गांव के बहने का खौफनाक मंजर दिख रहा है।
read also:बीकानेर में विदेशी महिला टूरिस्ट से रेप: कैसे साकार होगा “पधारो म्हारे देस”
सेना का त्वरित एक्शन, 150 जवान मौके पर पहुंचे
भारतीय सेना ने जानकारी दी कि धराली से 4 किलोमीटर दूर स्थित हर्षिल कैंप से 150 जवानों की टीम 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंची और तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया। अब तक 15–20 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। घायलों का इलाज सेना के मेडिकल सेंटर में हो रहा है। इलाके में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
read also:क्या अमेरिका के बिना कोई देश सर्वाइव नहीं कर सकता? उन देशों की कहानी जो US से कोई रिश्ता नहीं रखते
गृह मंत्री ने दिया रेस्पॉन्स, ITBP-NDRF मौके पर
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली है। ITBP की 3 टीमें और NDRF की 4 टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। केंद्र सरकार ने हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।
खबर लिखे जाने तक यानि रात साढ़े दस बजे तक धराली बादल फटने की घटना में 11जवानों के लापता होने की खबर मिल रही है वहीं रेस्क्यू टीमों ने अभी तक मलबे में दबे 130 लोगों को रेस्क्यू किया गया।
read also:पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, जयंत चौधरी पहुंचे अस्पताल, सपा बोली- बेखौफ आवाज शांत हो गई
————
उत्तराखंड बादल फटा, धराली फ्लैश फ्लड, उत्तरकाशी आपदा, SDRF NDRF रेस्क्यू, खीर गंगा गांव तबाही, सेना बचाव कार्य, उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा, उत्तरकाशी बारिश हादसा,
#उत्तराखंड #उत्तरकाशी #धराली #बादल_फटा #FlashFlood #IndianArmy #SDRF #NDRF #AmitShah #NaturalDisaster #UttarakhandNews #BreakingNews