मुख्यमंत्री का जिन्न फिर निकला बोतल से बाहर…!
फोटो साभार सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री का जिन्न फिर निकला बोतल से बाहर…!

सचिन पायलट पर फिर भड़के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पायलट की बगावत और मुख्यमंत्री पद की चाहत पर साधा निशाना

एक टीवी चैनल से साक्षात्कार में गहलोत ने किए नए खुलासे,

 भाजपा पर कांग्रेस विधायकों में 10-10 करोड़ रुपए बांटने के लगाए आरोप,

गहलोत बोले- “मेरे पास हैं रुपए बांटने के पुख्ता सबूत”

 

विजय श्रीवास्त्व,

जयपुर।  राजस्थान के मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 ने एक बार फिर पूर्व डिप्टी सीएम @SachinPilot पर निशाना साधते हुए 102 विधायकों का समर्थन करते हुए कहा कि राजस्थान में फिलहाल तो मै ही हूं, प्रदेश में किसी और को सीएम बनाने का मेरे पास कोई मैसेज नहीं है। लोग मेरे बारे में कह रहे है कि मैं मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए सब कुछ कर रहा हूं। गहलोत ने कहा कि मैं सोनिया जी और अजय माकन जी से मेरी भावना बता चुका हूं, मैं तीन बार सीएम के पद पर रह चुका हूं और मेरे लिए मुख्यमंत्री रहना जरूरी नहीं है।

सर्वे करवा ले आलाकमान, मैं उपयुक्त नहीं तो छोड़ दूंगा सीएम पद: गहलोत

आलाकमान राजस्थान में सर्वे करवा ले और जो उपयुक्त हो उसे सीएम बना दें, मैं इसके लिए भी तैयार हूं। अगर मैं मुख्यमंत्री पद के लिए उपयुक्त नहीं तो मैं खुद ही ये पद छोड़ने के लिए तैयार हूं, मैं किसी भी तरह से आलाकमान के लिए लॉयल हूं, अगर वो कहते हैं तो मैं पद से भी इस्तीफा दे दूंगा और हट भी गया तो भी राजस्थान में सरकार बनाने के लिए जी-जान से मेहनत करूंगा। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।

 

“पायलट वर्सेज गहलोत क्यों समझ से परे”

सचिन पायलट को लेकर #गहलोत ने कहा कि पायलट वर्सेज गहलोत क्यों हो गया मुझे समझ नहीं आ रहा है जबकि पायलट को सबसे पहले मंत्री बनाने की पैरवी मैंने ही की थी। पर्यवेक्षक पहले से ही पायलट के लिए सीएम पद का मन बनाकर आए थे जबकि सभी विधायक उनके सामने अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन #सचिन पायलट ने ही विधायकों को फोन करवाए कि मैं सीएम बनने जा रहा हूं और तब अचानक विधायको के बीच जैसे ही ये खबर फैली प्रदेश का पूरा माहौल बिगड़ गया। इस दौरान कई मंत्रियों ने कहा कि पायलट के पास मुट्ठीभर करीब 10 विधायक भी नहीं हैं। यह पहली बार जब राजस्थान में सरकार विरोधी लहर नहीं है।

कांग्रेस विधायकों को भाजपा दफ्तर से बांटे गए 10-10 करोड़

दरअसल एक टीवी चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को आड़े हाथों लिया। पायलट को लेकर सीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पायलट ने गद्दारी की है जो सीएम के पद पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पायलट ने सोची समझी रणनीति के तहत भाजपा के “गेम प्लान” तहत बगावत की, भाजपा के दफ्तर से 10-10 करोड़ रुपए बांटे गए और इस सबके मेरे पास पुख्ता सबूत भी मौजूद हैं, 102 विधायकों में से किसी को भी सीएम बना दें, प्रदेश #कांग्रेस कमेटी के मुखिया रहते हुए पायलट ने विरोध के सुर अलापे, अपने कुछ विधायकों के साथ 34 दिन तक उसी रिसोर्ट में रहे जहां मध्यप्रदेश के विधायकों को भी रखा गया था। पार्टी के इतिहास में ऐसा उदाहरण कहीं नहीं मिलेगा जहां पार्टी का अध्यक्ष ही बगावत कर जाए, हमें राज्यपाल के सामने धरना देना पड़ा, हमारे सभी विधायक सरकार बचाने में लगे थे, ऐसे में आखिर आलाकमान सचिन पायलट को कैसे सीएम के पद से नवाज सकते हैं?

सचिन पायलट को मांगनी चाहिए माफी

सचिन पायलट के इस पूरे प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि सचिन पायलट को आलाकमान और प्रदेशवासियों से माफी मांगनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने अब तक किसी से भी माफी की बात तक नहीं की। मैं तीन बार मुख्यमंत्री और तीन बार केंद्रीय मंत्री बना, राजस्थान में तो फिलहाल मैं ही हूं और मुझे किसी और को सीएम बनाने का मैसेज भी कहीं से नहीं मिला है।  

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com