
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोगों से अपील
#मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोगों से अपील
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री #शिवराज सिंह चौहान का आज है जन्मदिन
सुबह से ही #राजनीतिक हस्तियों के मिल रहे #शुभकामना संदेश
#प्रधानमंत्री नरेंद्र #मोदी ने #ट्वीट कर दी शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन पर बधाई
Birthday greetings to MP’s dynamic CM Shri @ChouhanShivraj Ji. His development oriented leadership, administrative skills and humility have endeared him to countless people. Praying for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2022
मित्र और #शुभचितंकों ने भी फोन करके #बधाई दी #सीएम शिवराज सिंह चौहान को
मुख्यमंत्री #भोपाल के सफाईकर्मियों के साथ मनाएंगे अपना #जन्मदिन
सफाईकर्मियों से मिलकर जानेंगे उनके हालचाल, करेंगे संवाद भी
भोपाल के #एमबीएम ग्राउंड में होगा बड़ा आयोजन
करीब 8हजार #सफाईकर्मियों के साथ खाना खाएंगे सीएम चौहान
इससे पूर्व मां #विजयासन देवी के दर्शनार्थ जाएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मंदिर परिसर में 101 #पौधरोपण का भी है सीएम का कार्यक्रम
#सीएम चौहान ने की कार्यकर्ताओं और आमजन से #अपील
“जन्मदिवस पर शुभकामनाओं के होर्डिंग्स, पोस्टर और बैनर नहीं लगाएं”
“इसके स्थान पर सभी एक-एक पौधा लगाकर मध्यप्रदेश को बनाएं हरा-भरा”
फोटो साभार सोशल मीडिया