
प्रेस क्लब में मुख्यमंत्री ने की पत्रकारों से गपशप
बोले आज मैं फ्री माइंड से गपशप के मूड में हूं
प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचे थे पिंकसिटी प्रेस क्लब
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जगदीश चंद्रा की “तारीफ के बांधे पुल”
विजय श्रीवास्तव
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि आपके उत्साह से लग रह है कि आपको मुझसे काफी उम्मीदें हैं लेकिन मैं आपके लिए आपकी उम्मीद से भी ज्यादा करना चाहता हूं। इस मौके पर गहलोत ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। गहलोत ने कहा मैं चाहता हूं कि पत्रकारों के भी अपने घर हों, इसके लिए हमने पत्रकारों की एक कमेटी बना दी है जो जल्द ही पत्रकार आवास को लेकर अपनी जरूरतों से सरकार को अवगत कराएगी। इससे पहले प्रेस क्लब पहुंचने पर अध्यक्ष मुकेश मीना, महासचिव रामेंद्र सोलंकी सहित प्रेस क्लब सदस्यों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अभिनंदन किया। इस मौके पर प्रेस क्लब में सभी मीडिया संस्थानों से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पत्रकारों के कल्याण से संबंधित और प्रदेश की विभिन्न योजनाओं को लेकर सवाल जवाब भी किए। वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भंडारी, एल एल शर्मा, वीरेंद्र सिंह राठौड़, गोवर्धन चौधरी, नरेश शर्मा, सुशांत पारीक सहित अन्य पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सवाल जवाब किए।
मैंने पत्रकारों को चाय तक नहीं पिलाई, फिर भी हैं उनसे आत्मीय रिश्ते
मैं पहला ऐसा शख्स हूं जिसे पत्रकारों ने चाय भी अपने पैसों से पिलाई। मैंने कभी मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए भी किसी पत्रकार को चाय तक नहीं पिलाई और न ही कभी दारू पिलाई। फिर भी पत्रकारों से मेरे आत्मीय रिश्ते हैं। पत्रकारों का काम जिस तरह का है मैं आप लोगों से बहुत अधिक प्रभावित हूं। मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया संस्थानों के बारे में बात करते हुए पत्रकारों की जरूरतों और परेशानियों को लेकर चर्चा की।
जगदीश जी प्रशंसा के काबिल हैं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुले मन से फर्स्ट इंडिया चैनल हैड जगदीश चंद्रा की तारीफ की। सीएम ने कहा कातिल ने पट्टी क्या होती है ये लोगों को सिखा दिया। जगदीश जी ने अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है। सीएम ने चैनल हैड की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कक्षा में पढ़ने वाले लोग आज किसी न किसी मुकाम पर हैं। ये उनकी प्रशंसा का विषय है कि उन्होंने लोगों को पट्टी पत्रकारिता सिखा दी है। मैं खुद भी आज उनकी इस बात का प्रशंसक और कायल हूं कि उन्हें लोगों को प्रभावित करना आता है। कैसे किसी का विश्वास जीता और बनाए रखा जाता है वो जदगीश जी से सीखना चाहिए। उनका मैनेजमेंट इतना जबरदस्त है कि चाहे दिल्ली हो या मुम्बई या देश का कोई भी कोना हो उनका मैनेजमेंट बहुत ही शानदार है। सरकार चाहे किसी की भी हो उन्हें सबको खुश रखना आता है। चाहे अहमद पटेल हों या अजय माकन कैसे किसी का विश्वस्त होना है ये जगदीश जी से सीखने की जरूरत है।