अमित शाह- गजेंद्र शेखावत पर मुख्यमंत्री गहलोत ने लगाया बड़ा आरोप
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, फाइल फोटो, साभार सोशल मीडिया

अमित शाह- गजेंद्र शेखावत पर मुख्यमंत्री गहलोत ने लगाया बड़ा आरोप

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जमकर साधा विपक्ष पर निशाना

सरकार गिराने से जुड़े मुद्दे पर आज फिर मुखर हुए मुख्यमंत्री गहलोत

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- भाजपा का उद्देश्य है तनाव पैदा करना”

“इनका मकसद है माहौल खराब करो, हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़े करवाओ”

“जनता इनके मंसूबे क़ामयाब नहीं होने देगी”

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को सीएम गहलोत ने लिया आड़े हाथों

कहा- “इनकी पीएम के सामने खड़े होने की हैसियत नहीं”

“मंत्री खड़े नहीं हो सकते और डर के मारे कुछ कह नहीं पाते”

“लेकिन एक राजनाथ सिंह हैं भले आदमी”

“राजस्थान ने देश को 25 सांसद दिए हैं”

“हमारी सरकार को गिराने में दो लोग मुख्य किरदार में थे”

“अमित शाह और गजेंद्र सिंह शेखावत थे मुख्य किरदार में”

वहीं धर्मेंद्र प्रधान पर भी गहलोत ने साधा निशाना

कहा- “ये कर रहे थे चुने हुए विधायकों को खरीदने का काम”

इधर मुख्यमंत्री गहलोत ने सांसद डॉ.किरोड़ी मीना पर भी कसा तंज

कहा- “किरोड़ी मीणा ने 100 से अधिक परिवार के पलायन का दिया है बयान”

“जबकि एक भी परिवार ने नहीं किया है पलायन”

“भाजपा वालों को लगता है कि प्रदेश में अब नहीं गलेगी उनकी दाल”

“इसलिए धार्मिक ध्रुवीकरण करने के प्रयास में लगे हैं”

“इन लोगों में अब कंपीटिशन हो रखा है”

“मैंने पहले भी ये बात कही है कि भाजपा नेता आग लगाने का काम करते हैं”

“करौली के मामले में सरकार अपना काम कर रही है”

“दोषियों को गिरफ्तार कर रही है, पूरे मामले की जड़ तक जाएगी सरकार”

“ये जान-बूझकर राजनीति कर रहे हैं, क्योंकि राजस्थान में चुनाव आ रहे हैं”

“इनको ऊपर से इशारा मिला है चार साल तक इनके पास कोई मुद्दा नहीं था”

“अब सरकार की कमियों को उजागर करने में जुटे हैं ये लोग”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com