मुख्यमंत्री गहलोत ने बड़ी चौपड़ पर फहराया ध्वज

मुख्यमंत्री गहलोत ने बड़ी चौपड़ पर फहराया ध्वज

75वें स्वाधीनता दिवस पर गहलोत ने किया स्वतंत्रता सैनानियों को याद, कहा उनके संघर्ष से हमें आजादी मिली

बडृी चौपड़ पर मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण

बडृी चौपड़ पर मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ी चौपड़ परम्परानुसार राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनके लंबे संघर्ष और समर्पण से देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली है आजादी के बाद देश में लोकतंत्र कायम हुआ। गहलोत ने कहा कि इस देश में कई धर्म, संप्रदाय और जातियों के लोग रहते हैं, यहां विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं। इतनी विविधता के बावजूद हमारे नेताओं ने सर्वधर्म समभाव समाजवाद एवं धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के साथ इस देश को एकजुट एवं अखंड रखा।

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि हमें नफरत फैलाने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा ताकि हमारा देश अखंड रहे। मुख्यमंत्री गहलोत 75 में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बड़ी चौपड़ पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा,विधायक गंगा देवी, अमीन कागजी और रफीक खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य  भी उपस्थित रहे

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com