मुख्यमंत्री गहलोत ने दी 225 नवीन पदों की स्वीकृति

मुख्यमंत्री गहलोत ने दी 225 नवीन पदों की स्वीकृति

पुलिस, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नवीन पद होंगे सृजित 

पुलिस बैंड में 11 पद, स्वास्थ्य विभाग में 14 पद सृजन को स्वीकृति

20 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालयों को 200 पदों का सृजन की मंजूरी 

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को पुलिस, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के लिए 223 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। इन नवीन पदों के सृजन से तीनों विभागों में  राजस्थान पुलिस में अब महिला सेंट्रल पाइप बैंड भी प्रस्तुति देता नजर आएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पुलिस अकादमी में बैंड गठन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस बैंड के लिए 11 नवीन पद सृजित होंगे। नवीन पदों में प्लाटून कमाण्डर (बैण्ड) का 1 पद, हैड कॉन्स्टेबल (बैण्ड) का 1 पद तथा कॉन्स्टेबल (बैण्ड) के 9 पद हैं। पुउल्लेखनीय है कि गहलोत ने 22 मार्च 2023 को पुलिस अकादमी में आरपीएस प्रशिक्षुओं (53वां बैच) के दीक्षांत परेड समारोह में महिला पाइप बैंड गठन किए जाने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें:गहलोत की सीख, डोटासरा की धमकी और रंधावा की दो टूक पायलट क्यों रहे चुप…!

बीकानेर का PHC क्रमोन्नत होगा CHC में 

सीएम गहलोत ने बीकानेर के गुसाईसरबडा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत कर उसके संचालन के लिए 14 नवीन पदों की स्वीकृति किए हैं। मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रही है। इसी क्रम में बीकानेर जिले की पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ का गुसाईसरबडा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत होगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके संचालन के लिए 14 पदों के सृजन को स्वीकृति भी दी है। नवीन पदों में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, चिकित्साधिकारी, नर्स श्रेणी-प्रथम, सहायक रेडियोग्राफर, कनिष्ठ/वरिष्ठ सहायक के एक-एक पद, नर्स श्रेणी-द्वितीय के 4 और कनिष्ठ विशेषज्ञ के 2 सहित कुल 14 पद है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने 29 अप्रेल 2023 को बीकानेर प्रवास के दौरान इस संबंध में घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें:नसीहत नजरअंदाज, विधानसभा स्थगित

संस्कृत महाविद्यालयों में 200 नवीन पद सृजित 

शिक्षा के क्षेत्र में भी 20 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालयों में 200 पदों के सृजन को भी गहलोत ने मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 नवीन राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने महाविद्यालय संचालन के लिए 200 पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। प्रत्येक राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय हेतु प्राचार्य शास्त्री का एक पद, सहायक आचार्य के 5 पद, पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक, कनिष्ठ सहायक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक-एक पद (कुल 10 पद) सृजित किया जाएगा। इस प्रकार 20 महाविद्यालयों के लिए कुल 200 पद सृजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

इन महाविद्यालयों में स्वीकृत पद
1 बूंदी बूंदी राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, बूंदी
2 बारां बारां-अटरू राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, बारां
3 करौली करौली राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, करौली
4 जालोर सांचौर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, सिवाडा चौहान
5 जैसलमेर जैसलमेर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, जैसलमेर
6 बाड़मेर बाड़मेर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, बाड़मेर
7 श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, श्रीगंगानगर
8 झालावाड़ खानपुर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, रटलाई
9 हनुमानगढ़ सागरिया राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, साबूवाना (टिब्बी)
10 नागौर नागौर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, मारवाड (मूण्डवा)
11 भीलवाड़ा सहाड़ा राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, हमीरगढ़
12 जयपुर दूदू राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, नारेडा
13 पाली मारवाड़ जंक्शन राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, जोजावर
14 चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, कारूंडा
15 भीलवाड़ा माण्डल राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, माण्डल
16 हनुमानगढ़ नोहर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, रायसिंहपुरा
17 नागौर डीडवाना राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, डीडवाना
18 टोंक निवाई पीपलू राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, गलोद
19 सिरोही सिरोही राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, सिरोही
20 प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, प्रतापगढ़

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com