
डॉ. अखिलेश जैन को चेंज मेकर ह्यूमैनिटी अवॉर्ड
डॉ. अखिलेश जैन को चेंज मेकर ह्यूमैनिटी अवॉर्ड
जयपुर। रविवार को जयपुर स्थित JNU में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी और भारत सोका गक्कई संस्था के संयुक तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंत्री महेश जोशी और मंत्री अशोक चांदना ने डॉ अखिलेश जैन को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और आमजन में लगातार जागरुकता फैलाने में विशेष कार्यों के लिये चेंज मेकर ह्यूमैनिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया।
आपको बता दें कि डॉ. अखिलेश जैन ESI मॉडल हॉस्पिटल में मनोरोग विभाग के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। गौरतलब है कि इस समारोह में कुल 29लोगों को विभिन्न कैटेगिरी में अवॉर्ड प्रदान किए गए। जिसमें मेडिकल, सोशल और एज्यूकेशन क्षेत्र में रनरअप और विनर्स को सम्मानित किया गया। डॉ. अखिलेश जैन मेंटल हैल्थ कैटेगिरी में विनर रहे। इस मौके पर JNU के चांसलर डॉ. संदीप बख्शी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।