
चैत्र नवरात्रि आज, नए हिंदू विक्रम संवत 2079 की शुरुआत
आप सभी को दूसरी खबर न्यूज की तरफ से नवरात्रि पर शुभकामनाएं
आज से शुरू हुआ नया हिंदू विक्रम संवत 2079
हिंदू धर्म में नवरात्रि का दिन माना जाता है बहुत ही शुभ
आज से घरों में नवरात्र की स्थापना कर होगी मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा
इस बार पूरे नौ दिनों तक होगी मां वैष्णो देवी के नौ रूपों की पूजा
पौराणिक कथाओं के अनुसार आज मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आईं थी पृथ्वी पर
इस बार घट स्थापना सुबह 6.03बजे से शुरू होकर 8.31मिनट तक
वहीं दोपहर में 11.48 से दोपहर 12.37 बजे तक अभिजीत काल में कर सकते घट स्थापना
TAGS #चैत्र नवरात्रि
