
मॉनेटाइजेशन स्कीम के नाम पर देश बेच रही केंद्र सरकार : राजीव शुक्ला
प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाए देश को बेचने के आरोप
“केंद्र सरकार को रोका नहीं गया तो हवामहल और आमेर का किला भी बेच देगी”
जयपुर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य राजीव शुक्ला ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- केंद्र सरकार मॉनेटाइजेशन स्कीम के नाम पर देश बेच रही है। भाजपा सरकार को रोका नहीं गया तो कल को ये जयपुर का “हवामहल” बेच देंगे, “आमेर का किला” बेच देंगे। ये देश की धरोहरों को बेच देंगे। केंद्र सरकार ने पिछली बार “लालकिला” को कोलकाता की एक कंपनी को देने की तैयारी कर ली थी।
शुक्ला प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब भाजपा एयरपोर्ट, रेलवे लाइन, मोबाइल टावर ही नहीं चला सकती तो सरकार में क्यों है? ऐसे लोगों को सरकार छोड़कर चले जाना चाहिए। केंद्र सरकार देश बेच रही है। देश बेचने के लिए किसी पार्टी को जनता सत्ता में नहीं लाती। केंद्र सरकार स्ट्रेटेजिक महत्व के असेट बेचकर देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रही है। 70 साल में जनता के पैसों से जो बड़े-बड़े उपक्रम बनाए गए हैं, उन्हें कॉरपोरेट घरानों को देना गलत है। केंद्र कह रहा है- किराए पर दे रहे हैं, लेकिन 50 साल के लिए कौन किराए पर देता है। अपने खास उद्योपतियों को देश की धरोहरों को बेच रहे हैं। सरकार के हाथ में कुछ नहीं रहने वाला है।
शुक्ला ने कहा कि देश की जनता महंगाई से परेशान है। गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। यूपीए के वक्त 120 डॉलर प्रति बैरल क्रूड था, फिर भी हम आज से आधी कीमत पर गैस, पेट्रोल-डीजल बेचते थे। आज 60 से 70 के बीच क्रूड है। केंद्र सरकार यूपीए राज की तुलना में आधी कीमत पर क्रूड खरीदकर जनता को दोगुने दामों पर पेट्रोल-डीजल बेच रही है।