
ओडिशा रेल हादसे की जांच करेगी CBI
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
मामले में 290 से ज्यादा लोगों की मौत और 1100 से ज्यादा लोग हुए घायल
रेल मंत्रालय मृतकों के परिजनों को देगा 10 लाख का मुआवजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के पीड़ितों के परिजनों को बंधाई ढाढस
ब्यूरो।
दिल्ली। रेलवे ने आज हाल ही में हुए #ओडिशा रेल हादसे को लेकर बड़ी घोषणा की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज मामले की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश कर दी है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव @AshwiniVaishnaw ने भुवनेश्वर में आज एक प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को ये जानकारी दी। रेल मंत्री ने बताया कि मरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है वहीं विद्युतीकरण का काम मंगलवार तक पूरा कर लिया जाएगा और बुधवार तक ट्रेनों की सर्विस फिर से बहाल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे कमिश्नर ने मामले की जांच की है फिर भी रेल मंत्रालय @RailMinIndia ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तय किया है कि मामले की जांच (CBI) @CBIHeadquartersसे करवाई जाएगी।
शुक्रवार शाम ओडिशा के #बालासोर में शाम हुए #कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल हादसे में अब तक करीब 290 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं वहीं हादसे में घायल लोगों की संख्या भी 1100 से भी अधिक हैं। चौबीस घंटों से लगातार जारी शव और राहत और बचाव कार्य जारी रहा। बचाव कार्य में प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की काफी मदद की। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी @narendramodi ने हादसा स्थल का दौरा किया और पीढ़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जो कि पूर्व में बतौर आईएएस अधिकारी बालासोर के जिला कलेक्टर भी रह चुके हैं और पिछले तीन दिनों से घटनास्थल पर जाकर जहां रेल मार्ग को दुरुस्त करने में जुटे कर्मचारियों की हौसला अफजाई कर रहे हैं वहीं पीड़ितों से और उनके परिजनों से मिलकर उनकी हर संभव सहायता में जुटे हैं।
आपको बता दें शुक्रवार शाम हुए हादसे में एक के बाद एक चार ट्रेनें हादसे की शिकार हुईं भीषण रेल हादसे के चलते देशभर में शोक की लहर है। जिसमें 290 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए बतौर सहायता राशि रेलवे की ओर से देने की घोषणा की है। हादसे में जिनकी जान बच गई उन्होंने हादसे का पूरा घटनाक्रम बयां किया।