हवाओं के साथ बह रहे हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह

हवाओं के साथ बह रहे हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह

हवाओं के साथ बह रहे हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह

आज दिल्ली में जाकर की अमित शाह से मुलाकात
कैप्टन के भाजपा में जाने की अटकलें और हुई तेज

विजय श्रीवास्तव

दिल्ली। पंजाब के पूर्व सीएम आज अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। शाह के घर पर दोनों नेताओं की मुलाकात जारी है। कांग्रेस के सीएम पद छोड़ने के बाद से ही कैप्टन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। आज की मुलाकात ने इन अटकलों को और हवा दे दी है। दिनों की मुलाकात को लेकर कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि अमरिंदर को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाने का ऑफर भी दे सकती है।

मंगलवार को चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचने पर यहां पर किससे मिलने का कार्यक्रम है, के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था, ‘यहां मैं घर जाऊंगा। सामान इकट्ठा करूंगा और पंजाब जाऊंगा।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था, ‘यहां मैं किसी भी राजनीतिक मुलाकात नहीं करूंगा। मैं कपूरथला हाउस जो सीएम का घर है उसे खाली करने आया हूं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com