
सुरक्षा घेरा तोड़कर बनारस की गलियों में घूमे प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने काशी में क्रूज से घाटों की सैर
सुरक्षा घेरा तोड़कर बनारस की गलियों में घूमे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने की काल भैरव की पूजा अर्चना
विजव श्रीवास्तव
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूपी में काल भैरव मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। आज प्रधानमंत्री दिल्ली से बनारस पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की अगुवाई की। एयरपोर्ट से पीएम सीधे काल भैरव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री बाबा भैरवनाथ के दर्शन के बाद काल भैरव मंदिर से बनारस की गलियों में पैदल ही चल पड़े। हालांकि उनकी सुरक्षा में लगे जवान पूरी तरह मुस्तैद रहे और लोगों को दूर करते रहे। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस के खिरकिया घाट पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां का डेवलपमेंट वर्क देखा।
खिरकिया घाट से मोदी-योगी क्रूज से गंगा नदी के ललिता घाट पहुंचे जहां उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। ललिता घाट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने स्नान कर गेरुए वस्त्र धारण किए। उनके हाथ में माला और कलश भी था। स्नान के बाद पीएम मोदी ने ललिता घाट पर ही भगवान भास्कर (सूर्य) की उपासना की और उन्हें जल अर्पित किया। ललिता घाट से कलश में गंगा जल लिया और पीएम बाबा विश्वनाथ को अर्पित करने मंदिर चल दिए। काशी विश्वनाथ के गेट पर मौजूद पुजारियों ने पीएम का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। यहां से वे गर्भगृह की तरफ चले गए। पीएम मोदी ने भगवान शिव को गंगा जल अर्पित किया और पुजारी के बताए अनुसार विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।मंदिर में पूजन के बाद पीएममोदी सीधे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वनाथ मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने फूल बरसाकर काशी विश्वनाथ प्रोजेक्ट के लिए दिन-रात एक करने वाले सैकड़ों मजदूरों का अभिनंदन किया। पीएम ने मजदूरों के साथ भोजन किया। प्रधानमंत्री के साथ खाना खाने वाले मजदूर भी उत्साहित नजर आए।