
जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शिकार 4लोगों के शव जयपुर लाए गए, थानों के बाहर लोगों का प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में चार श्रद्धालुओं की मौत
मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग पर लोगों का प्रदर्शन
जयपुर में थानों के बाहर लोगों कर रहे प्रदर्शन
9 जून को आंतिकयों ने किया था श्रद्धालुओं की बस पर हमला
जयपुर। जम्मू कश्मीर में मारे गए जयपुर स्थित चौमूं के परिवार के चार लोगों के शव आज मंगलवार सुबह पूजा एक्सप्रेस से जयपुर लाए गए। चारों लोगों के शव जयपुर से कारों से चौमूं लाया गया। इन लोगों के शव लेने स्टेशन पर परिजनों के साथ पुलिस के आलाधिकारी और राजनेता भी पहुंचे।
थानों के बाहर बैठे लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। इधर चौमूं और मुरलीपुरा थाने के सामने मृतक के परिजन एकत्र होकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं। चौमूं में पहुंचे परिजनों के साथ धरने पर चौमूं विधायक शिखा बराला भी मौजूद हैं।
क्या है पूरा मामला
जम्मू-कश्मीर में 9 जून को श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। इन 10मरने वाले लोगों में 4 लोग जयपुर स्थित चौमूं के पांच्यावाली ढाणी के थे। हादसे में इन चारों की मौत की खबर के बाद से ही पूरी ढाणी में शोक छाया हुआ है।