भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का सचिवालय घेराव महज एक दिखावा: आम आदमी पार्टी

भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का सचिवालय घेराव महज एक दिखावा: आम आदमी पार्टी

योजना भवन में मिले भ्रष्टाचार के कैश पर चुनावी मौसम में एक महीने बाद भाजपा को याद आया विरोध

जयपुर |आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के सचिवालय घेराव को केवल दिखावा करार दिया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि खराब कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी का घेराव जनता को दिखाने के लिए था, क्योंकि कांग्रेस सरकार के पूरे कार्यकाल के दौरान बीजेपी नेताओं को भ्रष्टाचार और ख़राब कानून व्यवस्था की याद नहीं आई, लेकिन अब जब प्रदेश में चुनाव का समय नज़दीक आ रहा है तो बीजेपी को अचानक से प्रदेश में भ्रष्टाचार और खस्ताहाल कानून व्यवस्था की चिंता सताने लगी। सरकार से मिलीभगत के कारण बीजेपी का महाघेराव फ्लॉप शो साबित हुआ। इससे अब बीजेपी को भी समझ जाना चाहिए कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती।

 

नवीन पालीवाल ने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं, और तो और हाल ही में योजना भवन से बड़ी मात्रा में कैश मिलने पर भी बीजेपी ने सिर्फ फॉर्मेलिटी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इतिश्री कर ली। जबकि आम आदमी पार्टी लगातार प्रदेश में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल की भूमिका निभाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com