राजस्थान में भाजपा के पोस्टर्स में “मैडम की वापसी”

राजस्थान में भाजपा के पोस्टर्स में “मैडम की वापसी”

भाजपा में पोस्टर विवाद में निर्णायक मोड़ !

विजय श्रीवास्तव-
जयपुर। राजस्थान में भाजपा यानि वसुंधरा राजे, जैसी बातें मानों एक बार फिर से सही साबित हो रही हैं। लंबे समय तक भाजपा के कार्यक्रमों से वसुंधरा राजे ने दूरी बनाए रखी कारण जो भी इस पर हम दोबारा बात करेंगे लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो भाजपा के कार्यक्रमों से दूरी बनाने वाली पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भाजपा ने एक बार के लिए साइड लाइन कर दिया था। शायद केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश में ये मैसेज देना चाहता था कि किसी को कोई गलत फहमी ना रहे कि उनके बिना राजस्थान में भाजपा का अस्तित्व और प्रभाव उतना नहीं होगा। लेकिन मैडम ने आज प्रदेश को लेकर अपना लोहा आखिरकार मनवा ही लिया और फाइनली लंबे समय से जिस भाजपा ने मैडम को अपने पोस्टरों से अलग कर दिया था आज फिर से उन्हें अपने पोस्टरों में यथायोग्य स्थान दे ही दिया।

भाजपा के पोस्टर में राजे की एंट्री

भाजपा के पोस्टर में राजे की एंट्री

वसुंधरा राजे की पोस्टरों में वापसी और घनश्याम तिवाड़ी का पार्टी में फिर से शामिल होना ये जाहिर करता है कि पार्टी भले ही अपने वफादारों से नाराज हो जाए या किसी की नाराजगी दूर करने और पार्टी का माहौल सद्भाव का बना रहे उसके लिए समय-समय पर मौके की नजाकत को समझते हुए किसी को साइड लाइन करने या किसी को फिर से उसके पुराने स्थान पर प्रतिष्ठित करने का फैसला अपने स्तर पर ले ही लेती है। जानकार सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की सरकार आने के बाद वसुंधरा राजे से केंद्रीय नेतृत्व की दूरी भी शायद सिक्के का दूसरा पहलू थी उस समय पार्टी में अंदरूनी नाराजगी और पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए शायद ऐसा करना जरूरी भी था। लेकिन अब जब वसुंधरा राजे ने लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता की चमक केंद्रीय नेतृत्व को दिखाई तो राजस्थान में मैडम की “बखत” भी भाजपा को नजर आने लगी। यही कारण है कि अब “जन आशीर्वाद यात्रा” के पोस्टर्स में वसुंधरा राजे को यथा योग्य स्थान मिल ही गया है। राजस्थान भाजपा के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई फोटो में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के स्वागत में लगे पोस्टर में प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के बाद वसुंधरा राजे को स्थान मिलना भाजपा में राजे की “री एंट्री” की गाथा बयां कर रहा है।

 

राजे की भगवा बैकग्राउंड में नई फोटो

राजे की भगवा बैकग्राउंड में नई फोटो

गौरतलब है कि जल्द ही राजस्थान में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा निकाल भाजपा लोगों से आने वाले विधानसभा चुनावों को उनका मन टटोलने का प्रयास करेगी। इस जन आशीर्वाद यात्रा के पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावात, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी की फोटो लगाई गई है। इससे पहले जयपुर, अजमेर, जोधपुर और अलवर में केन्द्रीय नेताओं के दौरे के समय पोस्टर्स से मैडम की फोटो गायब थी। जयपुर बीजेपी मुख्यालय के बाहर और दिल्ली में हाल ही में हुई सांसदों की बैठक के दौरान भी लगे होर्डिंग में वहीं अजमेर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि के दौरे के समय भी होर्डिंग्स में प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की फोटो नदारद था। अब अचानक से पोस्टर पॉलिटिक्स को दरकिनार कर राजे के फोटो को पोस्टरों में स्थान को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों की राय भी बदली बदली सी सुनाई पड़ने लगी है। शायद भाजपा को ये समझ आने लगा है कि राजस्थान में गहलोत के सामने भाजपा को मजबूत नेतृत्व और गहलोत को कांटे की टक्कर देने के लिए अब तक राजे से दमदार कोई उम्मीदवार नहीं है।
हालांकि पोस्टरों में मैडम की फोटो के स्थान को लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चा है लेकिन फिर भी लंबे समय तक भाजपा के कार्यक्रमों के पोस्टरों से वसुंधरा राजे की फोटो गायब रहना और अब फिर अचानक से राजे के फोटो को पोस्टरों में स्थान मिलना ये बात की ओर इशारा करता है कि मैडम प्रदेश भाजपा की एक बार फिर से सारथी हो सकती हैं। जानकारों की मानें तो वसुंधरा को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के हृदय परिवर्तन पर अभी सब कुछ सही सही कहना जल्दबाजी होगा। अभी तो “तेल देखो और तेल की धार देखो” फिर धीरे धीरे सामने आएगा कि आज जो हुआ उसके पीछे क्या रहस्य छिपा था।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com