
भाजपा का पहला इंजन यूपी, तो दूसरा इंजन दिल्ली में होगा सीज: पायलट
भाजपा का पहला इंजन यूपी, तो दूसरा इंजन दिल्ली में होगा सीज: पायलट
कोरोना वारियर्स को समर्पित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगता का किया शुभारंभ
कहा- खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को आगे लेकर आएं
टोंक। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने आज विधानसभा क्षेत्र टोंक के ग्राम अरनिया नील के दौरे के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी तथा टोंक शहर में दिवंगत कोरोना वारियर्स को समर्पित द्वितीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पायलट ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के जन-जन तक पहुंचाये। आमजन के कार्यों के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान समय तकनीकी युग है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी द्वारा डिजीटल मेम्बरशिप प्रारम्भ की गई है। उन्होंने सभी वर्गों को साथ लेकर सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक मेम्बरशिप करवाने का आह्वान किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर पायलट ने कहा कि कोरोना की विपरित परिस्थितियों में पीडितों की करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले दिवंगत कोरोना वॉरियर्स को खेल प्रतियोगिता के माध्यम से याद किया जाना एक सराहनीय कदम है। आज इस मंच से मैं सभी दिवंगत कोरोना वॉरियर्स को श्रृद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से नौजवानों का रूझान खेलों की ओर बढ़ता है तथा खेल प्रतिभाओें को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
इस अवसर पर सचिन पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा का चारों तरफ विरोध है। पिछले सात-आठ सालों में भाजपा ने झूठ व भ्रम की राजनीति की है। भाजपा जाति, धर्म, मंदिर, मस्जिद की बात तो करती है परन्तु महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी के बारे में बात नहीं करती। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी तीन काले कानून लेकर आयी जिसका किसानों ने लगभग एक वर्ष तक शांतिपूर्ण ढंग से विरोध किया। भाजपा ने तब तो किसानों की बात नहीं सुनी परन्तु उप चुनाव में हार होते हुए तुरंत कृषि संबंधी तीनों काले कानून वापस ले लिये। उन्होंने विश्वास जताया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम कांग्रेस पार्टी के पक्ष में बेहतर आयेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार होने का दावा करती है। भाजपा का पहला इंजन उत्तरप्रदेश में तथा दूसरा इंजन दिल्ली में सीज होगा।
