
भाजपा-कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू: AAP
AAP ने लगाया भाजपा-कांग्रेस पर आरोप, कहा दोनों को जनहित के मुद्दों से नहीं कोई सरोकार
कुर्सी नहीं, लोगों के चेहरे पर खुशहाली लाना आप का लक्ष्य: पालीवाल
जयपुर। नाथद्वारा में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक साथ मंच साझा करने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को एक सिक्के के दो पहलू बताया। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खिंचाई करते हुए कहा कि दोनों ने मंच साझा कर खुद को सही बताने का प्रयास किया है, वहीं दोनों ने इस मंच के माध्यम से एक दूसरे की पीठ थपथपाई है। इससे साफ जाहिर होता है कि दोनों जनता के सामने खुद को सही साबित करने की कोशिश में लगे हैं। नवीन ने कहा कि गहलोत सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में केवल खुद का विकास किया है, वहीं कुर्सी की लड़ाई में प्रदेश का विकास जहां थम गया है वहीं केंद्र की @BJP4India सरकार भी सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है।
आप के प्रदेशाध्यक्ष @NaveenPaliwal_ ने कहा कि एक तरफ़ पीएम मोदी कह रहे हैं कि कुछ लोग देश में अच्छा होते हुए देखना नहीं चाहते। दूसरी तरफ़ पीएम खुद को मुख्यमंत्री गहलोत का मित्र बताते हैं। अगर पीएम मोदी को लगता है कि देश में @INCIndia कांग्रेस विकास कार्यों में अड़चने पैदा कर रही है, तो यह मित्रता क्या कहलाती है? नवीन पालीवाल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ये दो तरफा खेल अब नहीं चलेगा, देश और राजस्थान की जनता सब समझ चुकी है, इसलिए चुनावी मौसम में इधर उधर की बातें नहीं करके मुद्दों की बात करो।
उधर सीएम @ashokgehlot51 (अशोक गहलोत) पर भी आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि पीएम @narendramodi (नरेंद्र मोदी) के सामने एक बार फिर ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट की मांग रखना केवल चुनावी रोटियां सेकने जैसा है। गहलोत चुनावी मुद्दा बनाए रखने के लिए हर बार इसका जिक्र करते हैं अगर वाकई मुख्यमंत्री को प्रदेश की चिंता होती तो पांच साल में यह प्रोजेक्ट पूरा हो चुका होता। वहीं सीएम की इस मांग का पीएम मोदी पर कोई असर नहीं हो रहा जिसका मतलब एकदम साफ है कि दोनों नेता सिर्फ वोट की राजनीति कर रहे हैं और प्रदेश की जनता ठगा सा महसूस कर रही है। पालीवाल ने कहा कि दिल्ली सीएम @ArvindKejriwal ने जयपुर में पहले ही कह दिया था कि बीजेपी-कांग्रेस आपस में मिली हुई है। और आज हम खुली आंखों से यह सब होते देख रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी कह दिया कि गहलोत की आलाकमान @VasundharaBJP वसुंधरा राजे हैं।
आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रदेश में अशोक गहलोत और @SachinPilot (सचिन पायलट) के बीच तकरार पर भी तंज कसा, उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विकास कार्य कम और कांग्रेस के बड़े नेताओं की आपसी वर्चस्व की लड़ाई में ज्यादा हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में सिर्फ अपना विकास किया है जनता का नहीं।
पालीवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां आपसी कलह का शिकार हैं, यहां नेताओं में जनहित नहीं बल्कि कुर्सी की होड़ मची है। जबकि आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सिर्फ जनहित और सामाजिक मुद्दों को लेकर ही जनता के बीच जाती है, और बिना शोर शराबे के विकास कार्य में जुटती है। इसलिए प्रदेश की जनता इस बार @AamAadmiParty को अपना समर्थन देने का मन बना चुकी है ताकि राजस्थान का समग्र विकास हो सके।