राजस्थान के इन IAS, IFS, IPS और RAS सेलिब्रिटी का जन्मदिन आज

राजस्थान के इन IAS, IFS, IPS और RAS सेलिब्रिटी का जन्मदिन आज

प्रदेश के इन IAS,IFS, IPS और RAS सेलिब्रिटी का जन्मदिन आज

दूसरी खबर न्यूज की तरफ से सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई

 

जयपुर, 6 मार्च। भारतीय प्रशासनिक सेवा  (IAS), भारतीय वन सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के इन सेलेब्स का जन्मदिन (Birthday today) आज।

 

IAS अतुल प्रकाश का जन्मदिन आज

आयुक्त, नगर निगम, जोधपुर उत्तर, जोधपुर  के पद पर कार्यरत हैं अतुल प्रकाश।

 

read also: आज किसे होगी धन हानि, किसे मिलेंगी खुशियां, जानिए आपके भाग्यांक से…!

 

IFS  आशुतोष ओझा जन्मदिन आज
डीवाई. वन संरक्षक, प्रादेशिक, जैसलमेर  के पद पर कार्यरत हैं आशुतोष ओझा।
IPS रणधीर सिंह का जन्मदिन आज
उप पुलिस महानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक के पद पर कार्यरत हैं रणधीर सिंह।

 

read also: राजस्थान में एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 106 RAS के ट्रांसफर

 

RAS काश्मी कौर रान का जन्मदिन आज
संयुक्त सचिव, शासन, गृह (पुलिस) विभाग, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं काश्मी कौर रान।

 

RAS अरुण कुमार जैन का जन्मदिन आज
ओ.एस.डी. (एल.ए.), रीको, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं अरुण कुमार जैन।

read also:अति. निदेशक, पर्यटन, संजय पांडे को किया पदच्युत…! 

RAS  सुश्री स्वाति गुप्ता का जन्मदिन आज 
उपखण्ड अधिकारी, टिब्बी (हनुमानगढ़) के पद पर कार्यरत हैं स्वाति गुप्ता
 

फोन पर परिजन, करीबी मित्र और शुभचिंतकों से सभी को मिल रही जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com