राजस्थान में नशा और घूसखोरी का बड़ा खेल…!

राजस्थान में नशा और घूसखोरी का बड़ा खेल…!

एएसपी दिव्या चढ़ी ACB के हत्थे, फिलहाल सस्पेंड

दवा कारोबारियों से नशे की खेप की एवज में बड़ी वसूली का आरोप

 

ब्यूरो रिपोर्ट

अजमेर। प्रदेश में नशे के कारोबार का कानून की मदद से बड़ा खेल हो रहा था। देश विदेश से राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर तीर्थ में एक दवा व्यापारी से ASP दिव्या पर एक करोड़ वसूली का मामला सामने आया है। मामले में रविवार रात एक और नया खुलासा हुआ। जानकार सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार पुष्कर में ACB की पकड़ से पहले ही ASP दिव्या मित्तल एक अन्य दवा कारोबारी से एक करोड़ की रिश्वत लेकर उसके पैसों से मस्ती काट चुकी है। चंगुल में फंसे कारोबारी ने बताया कि दिव्या ने पुष्कर स्थिति एक होटल में कारोबारी के भाई का केस कमजोर करने के लिए एक करोड़ लिए और देहरादून में पांच सितारा होटल बुक कर वहां मौज-मस्ती करके आई। हालांकि ACB की ओर से अजमेर कोर्ट में पेश चार्जशीट में इन आरोपों का जिक्र किया गया है।

राजस्थान में बढ़ते नशे के कारोबार जिसमें नशे की गोलियां और इंजेक्शन शामिल हैं, में लिप्त  कारोबारियों के केस को कमजोर करके बचाने के लिए बड़ी राशि वसूलती थी एएसपी दिव्या। दरअसल ये पूरा मामला जनवरी 2023 का है जब रिश्वत के आरोप में @Sog_Rajasthan ASP दिव्या मित्तल को @AcbRajasthan ने पकड़ा था और विभाग ने दिव्या का सस्पेंड कर दिया था।

 

क्या है मामला

दरअसल ASP दिव्या ने नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में राजस्थान के अजमेर में तीन मामले दर्ज किए और तीनों ही प्रकरण में देहरादून की दवा कंपनी @himalayanorg हिमालय मेडिटेक के निदेशक @ Sunil Nandwani को आरोपी बनाया था। जांच में जबरदस्त पकड़ा धकड़ी का दौर जारी था और आरोपी बड़ी संख्या में पकड़ में आ रहे थे। सुनील भी पकड़ा गया लेकिन कमजोर केस के चलते उसे जमानत मिल गई इसके लिए उसने एएसपी को एक करोड़ की रिश्वत दी थी।

 

कैसे पकड़ में आई एएसपी दिव्या मित्तल

एक अन्य प्रकरण में एएसपी दिव्या मित्तल ने एक अन्य व्यापारी विकास अग्रवाल से भी दो करोड़ की रिश्वत मांगी थी। लेकिन विकास ने रिश्वत देने की जगह दिव्या से परेशान होकर ACB की शरण ली और इसी के चलते दिव्या मित्तल की घूसखोरी और राजस्थान में नशे की गोलियों और इंजेक्शन के कारोबार का खुलासा हुआ।

इस पूरे प्रकरण में ACB के हाथ आरोपियों और ASP दिव्या मित्तल के बीच बातचीत का करीब 20 मिनट का एक ओडियो भी लगा है जिससे पूरे मामले से पर्दा उठता नजर आ रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com