
छोटे निवेश में बड़ी कमाई #लेमनग्रास
छोटे निवेश में बड़ी कमाई #लेमनग्रास
बिजनेस की मात्र 20हजार रुपए के निवेश से कर सकते शुरूआत
एक एकड़ जमीन पर लेमनग्रास आपको देगी 2लाख का मुनाफा
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर। यूं तो भारत में कई तरह के छोटे-छोटे बिजनेस खूब फल फूल रहे हैं लेकिन जहां लोग छोटे निवेश में बड़ी कमाई की प्लानिंग करते हैं उनके लिए लेमनग्रास की खेती बेस्ट ऑप्शन है। ये एक ऐसा बिजनेस आईडिया है जिसे अपनाकर इस समय लोग काफी फल फूल रहे हैं। छोटे से निवेश के बाद कोई बड़ा खतरा भी नहीं और फायदा काफी अधिक हो सकता है। मात्र 20हजार रुपए लगाकर आप अपने इस नए बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। बस आपके पास या तो खुद की जमीन हो या फिर ऐसी जमीन जो आपको सस्ते में लीज पर मिल सके।
क्या है लेमनग्रास?
भारत में अब इस घास को व्यापारिक तौर पर उगाया जाने लगा है। इसे चाइना घास, मालाबार घास, भारतीय नीबूं घास आदि नामों से जाना जाता है। लेमनग्रास में 75प्रतिशत सिट्रल पाया जाता है जिसके कारण इसकी खुशबू नीबूं जैसी होती है। यह घास हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें प्रोटीन, राइबोफ्लेविन, लियासिन, पेंटोथैनिक एसिड, विटामिन-ए और विटामिन-सी सहित थायमिन की प्रचुर मात्रा होती है। इसके साथ ही इसमें सेलेनियम, सोडियम, आयरन, मैंग्नीज, कैल्शियम, पोटेशियम, मैंग्नीशियम, कॉपर, फास्फोरस और जिंक जैसे खनिज पदार्थों की भी प्रचुर मात्रा होती है, इसीलिए इसके पौधे को औषधीय पौधा भी कहा जाता है।
लेमनग्रास की खेती से आपको क्या फायदा?
लेमनग्रास का मतलब होता है नीबूं की घास। यूं तो नीबूं और उससे जुड़े उत्पादों के फायदे ही फायदे हैं। इससे बने उत्पाद हमारे शरीर को सुडोल बनाने के साथ-साथ खूबसूरत और स्वस्थ बनाए रखते हैं। नीबू की चाय या लेमन टी के बारे में आपने काफी सुना होगा जो हमारे शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने का काम करती है। इसी तरह से लेमनग्रास खेती कर इन दिनों लोग लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार लेमनग्रास से बनने वाले तेल की इंडियन बाजार में काफी डिमांड है। जिसके चलते इसका तेल की काफी अच्छी कीमत बाजार में मिल जाती है। दरअसल लेमनग्रास का तेल कॉस्मेटिक,साबुन और दवा बनाने जैसी कई विधियों में काम में लिया जाता है। इसलिए इसकी बाजार में काफी डिमांड है।
कहां हो सकती है लेमनग्रास की खेती?
किसी भी प्रकार की उपजाऊ भूमि पर इसकी खेती की जा सकती है। सामान्य PH मान वाली जमीन पर इसकी खेती आसानी से हो सकती है। दलदली और पानी भराव वाली जमीन पर इसकी खेती संभव नहीं है। इसकी फसल को अच्छी धूप की जरूरत होती है। 200 से 250 सेंटीमीटर वर्षा में इसकी फसल काफी अच्छी होती है। सर्दियों में पाले से इस फसल को काफी नुकसान पहुंचता है। इसके पौधे के लिए आदर्श तापमान 20 से 25डिग्री होता है वहीं अधिकतम 40डिग्री और कम से कम 15डिग्री तक इसका पौधा जीवित रह पाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कर चुके इसका जिक्र
छोटे निवेश में अच्छी कमाई का एक जरिया लेमनग्रास बन सकती है। प्रधानमंत्री भी अपने कार्यक्रम “मन की बात” में इस खेती का जिक्र कर चुके हैं। क्योंकि भारत कृषि प्रधान देश है और यहां आसानी से खेती कहीं भी की जा सकती है। इसी के चलते प्रधानमंत्री ने नौजवान युवाओं को लेमनग्रास की खेती करने के लिए प्रेरित किया था।
कैसे हो सकती लेमनग्रास से कमाई?
1 एकड़ जमीन में लेमन ग्रास की खेती करने से एक बार में आसानी से 2 लाख रुपए तक कमाए जा सकते हैं। इसकी खेती करने पर वन्यजीवों से इसकी फसल को कोई खतरा भी नहीं होता और खेती के दौरान आपको किसी भी तरह के खाद या कैमिकल का इस्तेमाल भी नहीं करना होता जिसके कारण इसकी खेती की लागत काफी कम आती है। विशेषज्ञों के अनुसार एक बार लेमनग्रास उगाने के बाद करीब 5 से 6 वर्ष तक आपको दोबारा नई फसल नहीं उगानी पड़ती। एक साल में चार से पांच बार लेमनग्रास कटाई के लिए तैयार हो जाती है।
नीबूं की घास की खेती से आप सक्षम होने के साथ-साथ आर्थिक रूपए से स्वतंत्र भी हो जाएंगे। इन दिनों भारत में बड़ी संख्या में युवा नीबू की घास की खेती कर लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। वहीं किसानों में भी इस तरह की खेती की तरफ रुझान बढ़ा है। लेमनग्रास की खेती से कम निवेश में बड़ी कमाई की जा सकती है।
फोटो साभार सोशल मीडिया