
यासीन मलिक पर बड़ा खुलासा, आरोप सिद्ध
NIA कोर्ट ने दोषी करार दिया यासीन मलिक को
25मई को हो सकता सजा का ऐलान, अधिकतम उम्रकैद की हो सकती सजा
दिल्ली। कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को अदालत ने दोषी करार दे दिया है। आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की बात मलिक ने कबूली थी। अदालत ने इसी मामले में मलिक को सुनवाई के बाद दोषी पाया है। NIA कोर्ट में यासीन के खिलाफ चल रहा था मुकदमा।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस के “संकल्प” से भाजपा में “मंथन” शुरु
आखिरकार साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने यासीन आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाया है। फिलहाल यासीन को क्या और कितनी सजा होगी? इसका कोर्ट ने ऐलान नहीं किया है। जानकार सूत्रों के अनुसार मलिक को अदालत 25मई को सजा सुनाएगी।
यह भी पढ़ें: मंत्री पुत्र रोहित जोशी की लोकेशन ट्रेस !
गौरतलब है कि यासीन को युवाओं को भड़काने में खास भूमिका रही है। यासीन पर UAPA के तहत कई धाराओं में अपराध सिद्ध हुआ है। इन अपराधों के तहत यासीन को अधिकतम उम्र कैद की सजा हो सकती है।