देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

18 आईएएस और 30 आईपीएस अफसरों के तबादले

विजय श्रीवास्तव
जयपुर। राज्य सरकार ने देर रात आदेश जारी कर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार  की ओर से जारी दो अलग-अलग आदेशोें में 18 आईएएस व 30 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।  तबादलों में मुख्य रूप से आईपीएस में नीरज के पवन सहित कई चर्चित आईएएस शामिल हैँ, वहीं आईपीएस में भी जयपुर रैंज के आईजी सहित कई जिलों के एसपी को भी बदला गया है।

देर रात कार्मिक विभाग की ओर से जारी आईएएस की तबादला सूची में डॉ. नीरज के. पवन का नाम प्रमुख है जो हाल में एसीबी के राडार पर थे। नीरज को  रोजगार कौशल से हटाकर बीकानेर में आयुक्त उपनिवेशन विभाग में लगाया गया है। इसी प्रकार आईएएस में कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक को आईटी सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। इधर  माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सौरभ स्वामी को संयुक्त मुख्य कार्यकारी स्टेट हैल्थ एंशोरेंस एजेंसी के पद पर लगाया गया है।

आदेशों के अनुसार आईपीएस तबादला सूची में कानून व्यवस्था देख रहे सौरभ श्रीवास्तव को एडीजी पुलिस मुख्यालय के पद पर लगाया गया है जबकि कानून व्यवस्था का जिम्मा आईजी डॉ.हवासिंह घूमरिया को सौँपा गया है। मुख्यमंत्री के सुरक्षा एवं सर्तकता में लगे संजय श्रोत्रिय को आईजी जयपुर रैंज लगाया गया है। इसी प्रकार जयपुर कमिश्नरेट में अतिरक्ति आयुक्त लगे राहुल प्रकाश को एसओजी में भेज दिया गया है। बीकानेर, झुंझुनूं,बारां,अजमेर, बाड़मेर,बूंदी,श्रीगंगानगर, झालावाड़, कोटा ग्रामीण,पाली, जालोर, बांसवाड़ा के एसपी बदले गए हैं। राहुल प्रकाश की जगह हैदर अली जैदी के साथ अरसद अली तथा रिचा तोमर को पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में लाया गया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com