
स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का 15 अगस्त से शुभारंभ
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
गहलोत ने कहा है कि यह दिन हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश को स्वतंत्रता दिलाई। उन्हीं के त्याग और संघर्ष के बल पर आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हम सब उनके बलिदान के प्रति नतमस्तक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि वर्तमान परिस्थितियों में लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का मजबूती से मुकाबला करें और इन्हें नुकसान पहुंचाने वाली शक्तियोें के विरूद्ध एकजुट रहें।
गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे भाईचारा, प्रेम, सद्भावना, सामाजिक समरसता और सहिष्णुता जैसे मानवीय मूल्यों को आत्मसात करें। यही हमारी अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ करेंगे। 15 अगस्त को बिड़ला ऑडिटोरियम में अपराह्न 3ः30 बजे योजना की शुरुआत की जाएगी।
योजना का शुभारंभ समारोह प्रदेश के नवगठित सहित सभी जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों के साथ उचित मूल्य की 25 हजार से अधिक दुकानों पर भी आयोजित किया जाएगा।
महंगाई राहत कैम्प में अब तक 1 करोड़ 4 लाख 93 हजार से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया है तथा स्थाई कैम्पों में पंजीयन की प्रक्रिया लगातार जारी है।
TAGS @AamAadmiParty@BJP4Rajasthan@cmorajasthan@CMRajasthan@narendramodi@PMOIndia@Rajendra4BJP#@AmitShah#@SachinPilot#@VasundharaBJP#ashokgahlot51#congress#cpjoshi#dusrikhabar#Independenceday#jaipur#naveenpaliwal#presidentofindia#rajasthan news#vasundhararaje