
30% तक बढ़ेगी बैंककर्मियों की पेंशन
बैंक कर्मचारियों की अब प्रति परिवार 30 से 35 हजार रुपए होगी पारिवारिक पेंशन
दिल्ली। सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन के परिवार पेंशन को अंतिम आहरित वेतन के 30% तक बढ़ाने के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की है।
सरकार के इस कदम से बैंक कर्मचारियों की प्रति परिवार पारिवारिक पेंशन 30,000 रुपए से 35,000 रुपए तक हो जाएगी। अभी यह अधिकतम 9,284 रुपए है। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देबाशीष पांडा ने बुधवार को मुंबई में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संबोधित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।
NPS में कटौती 14%
सरकार ने नई पेंशन योजना के तहत बैंककर्मियों के नियोक्ताओं के योगदान को मौजूदा 10% से बढ़ाकर 14% करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।