
तबादलों से हटी रोक, बंपर तबादले होंगे
नाराज विधायकों और मंत्रियों को मनाने की कवायद
इधर सचिवालय में कल से नार आएगी तबादला करवाने वालों की रौनक
जयपुर। राजस्थान सरकार ने तबादलों से अचानक रोक हटा ली है। सरकार की इस फैसले के चलते सैकड़ों तबादले एक साथ होंगे। लंबे समय से कर्मचारियों को तबादले का इंतजार था, और अब गहलोत सरकार ने कथित विधायकों को खुश करने के लिए तबादलों पर लगी रोक को हटा लिया है। गहलोत सरकार ने सभी विभागों से तबादलों पर लगी रोक हटा ली है। तबादलों से हड्डी रोग के चलते अब अचानक से सचिवालय में रौनक बढ़ जाएगी, तबादला अर्जियों का अंबार नजर आएगा, मंत्री और विधायक फिर से बिजी हो जाएंगे और शायद हो सकता है कि राज्यसभा सदस्यों का राजस्थान से चुनाव नहीं होने के चलते नाराज विधायक और मंत्रियों का ध्यान डायवर्ट करने में शायद गहलोत कामयाबी हो जाएं।
TAGS #ट्रांसफर से रोक हटी