
अरुण जोशी पदोन्नत, बने एडिशनल डायरेक्टर
अरुण जोशी पदोन्नत, बने एडिशनल डायरेक्टर
जयपुर। सूचना एवम जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक अरुण जोशी को पदोन्नत कर अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है। आज अरुण जोशी ने विभाग में अतिरिक्त निदेशक का पदभार ग्रहण किया।

अरुण जोशी अतिरिक्त निदेशक
गौरतलब है कि मिलनसार और अपने कार्य के प्रति समर्पित अरुण जोशी का अब तक का कार्यकाल शानदार रहा है। जोशी पूर्व में राज्यपाल, मुख्यमंत्री कार्यालय, विधानसभा, जयपुर विकास प्राधिकारण, निर्वाचन विभाग, विद्युत विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। माणक अलंकरण से सम्मानित हो चुके अरूण जोशी को उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय सेवाओं के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
