
सेना का मिग 21 क्रेश, दो पायलट हुए शहीद
बाड़मेर के भीमड़ा गांव में क्रेश हुआ मिग 21
बाड़मेर। गुरुवार रात #बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव में सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 ( MiG 21 ) क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों के निधन हो गया है। बाड़मेर जिला कलेक्टर ने दो पायलटों के निधन की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें:अर्पिता के दूसरे से घर से मिला नोटों का जखीरा, 29 करोड़ कैश मिला
स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो गांव भीमड़ा में रात को तेज धमाका सुनाई दिया और धमाके के बाद आसमान से आग के गोले गिरते नजर आए। लड़ाकू विमान के क्रैश होने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। हादसा इतना भीषण था कि करीब आधा किमी तक क्रेश विमान का मलबा फैल गया है। जानकार सूत्रों की मानें तो विमान के क्रेश होने से ग्रामीणों में से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें:खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए विशेष सूचना
आपको बता दें कि करीब एक साल पहले भी एक मिग 21 विमान जैसलमेर में क्रेश हो गया था। उस हादसे में भी विमान में सवार पायलट का निधन हो गया था।