
रस्मों से इतर दूल्हे ने पेश की मिसाल
रस्मों से इतर दूल्हे ने पेश की मिसाल
सामाजिक परम्पराओं को छोड़ा पीछे
टीके में एक रुपए लेकर 2.51लाख की रकम वधु पक्ष को लौटाई

सीकर स्थित लाडनूं के कोयल ग्राम में जोधा परिवार के विवाह समारोह में एक अलग ही अंदाज नजर आया। वाकया सीकर जिले के दिवराला ग्राम में अणत भवन में एक राजपूत परिवार के विवाह समारोह का है। जहां विवाह समारोह में मौजूद सभी बारातियों और वधु पक्ष के परिजनों सहित गांव वालों को गर्व महसूस हुआ। दरअसल भीलवाड़ा से बारात लेकर नवल सिंह शेखावत के घर पहुंचे दुल्हे प्रताप सिंह ने टीके में 2 लाख 51हजार रुपए की रकम लौटाकर सिर्फ एक रुपया, नारियल लेकर विवाह की रस्म को आगे बढ़ाया। गांव में आई इस तरह की बारात और दूल्हे के लिए हर किसी की जुबान से तारीफ के शब्द सुनाई दे रहे हैं।
सनद रहे दिवराला ग्राम में आकांक्षा शेखावत और प्रताप सिंह 9फरवरी को परिणय सूत्र में बंधे हैं। दुल्हे प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने पिता राजेंद्र सिंह राठौड़ की सीख पर चलकर खोखली परम्पराओं से परे एक आदर्श रिश्ता कायम किया है। वधु आकांक्षा के भाई भानुप्रताप सिंह ने बताया कि दुल्हे के परिजन मूलत: नागौर जिले के लाडनूं तहसील के कोयल जोधा ग्राम के निवासी हैं।
