
20000 पदों के लिए मई 2022 में कराई जाएगी एक और REET परीक्षा: गहलोत
रीट के लिए गहलोत ने निकाला बीच का रास्ता
पायलट के समर्थन का भी रखा मान
विजय श्रीवास्तव
जयपुर। 20000 पदों के लिए मई 2022 में कराई जाएगी एक और REET परीक्षा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर की घोषणा। 31000 पदों की जगह 50000 करने की मांग पर अड़े अभ्यर्थियों की मांग और सचिन पायलट सहित कई विधायकों के समर्थन को ध्यान में रखते हुए आज एक बड़ी घोषणा कर दी। सीएम गहलोत ने कहा कि REET 2021 की परीक्षा में पदों की संख्या 50000 करने को लेकर सरकार पर है जबरदस्त दबाव है।

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा- ‘वर्ष 2022 में 14-15 मई को रीट परीक्षा आयोजित होगी, जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक और मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों के लिए भी प्रावधान किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
