80 बरस के हुए “एंग्री यंग मैन” अमिताभ बच्चन
फोटो साभार सोशल मीडिया, दैनिक भास्कर और खास खबर

80 बरस के हुए “एंग्री यंग मैन” अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक #अमिताभ बच्चन का आज हैं 80वां जन्मदिन

@narendtramodi सहित दुनियाभर में उनके फैंस ने दी बधाई

 

 

मुम्बई।  11 अक्टूबर 1942 हरिवंश राय के घर जन्मे इंकलाब श्रीवास्तव को नाम बदलकर अमिताभ बच्चन रख दिया गया। पिता पेशे से कवि थे और पुत्र मोहब्बत में ठोकर खाने के बाद मुम्बई पहुंचकर बन गए फिल्म अभिनेता। उनके जन्मदिन से पहले यानि 10अक्टूबर की रात उनके आवास के बाहर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। @srbachchan ने अपने बंगले से बाहर निकलकर लोगों की बधाई स्वीकार की और उनका अभिवादन किया।

दरअसल सुपर स्टार अमिताभ बच्चन एक लड़की से मोहब्बत में धोखा खाने के बाद वो मुम्बई आ गए, काफी स्ट्रगल के बाद फिल्मों में अमितजी को मौका मिला फिल्म “सात हिंदुस्तानी” अमिताभ के फिल्मी करियर की पहली फिल्म थी लेकिन फ्लॉप होने के बाद उन्हें कुछ समय के ब्रेक उनका करियर ऐसे शुरू हुआ कि फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

110 साल के हिंदुस्तानी सिनेमा में 50 साल के अमिताभ बच्चन ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दीं इनमें जंजीर, शोले, दीवार, शंहशाह, अमर-अकबर-एंथनी, काला पत्थर, त्रिशूल, सिलसिला, कुली, बॉम्बे टू गोवा, नसीब शामिल है। इन फिल्मों की सफलता के बाद अमिताभ बच्चन को दुनियाभर में कई नामों से पहचाना जाने लगा। “बिग बी”, “एंग्री यंगमैन”, “शहंशाह” और “डॉन” उनके कुछ चर्चित नाम हैं। अमिताभ बच्चन को “स्टार ऑफ द मिलेनियम” भी कहा जाता है।

 

अमिताभ बच्चन के जीवन में एक ऐसा भी समय आया जब वो अपनी कंपनी घाटे के कारण कर्जदार हो गए ऐसे में उन्होंने वो किया जो कभी नहीं किया था। अमिताभ बच्चन ने एक टीवी शो को होस्ट करने का एग्रीमेंट साइन किया और बहुचर्चित केबीसी शो में 85एपिसोड करके 15करोड़ की रकम कमाई जिससे उन्होंने अपना सारा कर्ज उतार दिया। उनका नसीब इतना जबरदस्त है कि उनका यह शो भी सुपरहिट हुआ और इंडस्ट्री में अब ऐसे शो करने के लिए शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने भी एक-एक शो कर डाला। लेकिन किस्मत सबके साथ कहां होती है। बस फिर क्या था शाहरुख और आमिर खान का शो चला तो सही लेकिन इन्हें केबीसी जितनी शोहरत नहीं मिल पाई। वर्ष 2000 में की “कौन बनेगा करोड़पति” शो से एंकरिंग की शुरुआत कर अमिताभ बच्चन ने साबित कर दिया कि काम की कोई उम्र नहीं होती बशर्ते आपके मन में शिद्दत होनी चाहिए।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की अदायगी, कलाकारी और लोगों में उनके प्रति प्रेम के चलते उन्हें छोटे-बड़े सभी पर्दों पर पसंद किया गया। अमिताभ बच्चन को बेहतरनी अदाकारी के लिए 4 नेशनल और 16 फिल्मफेयर पुरस्कार से मिल चुके हैं। उन्हें पद्मश्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

अमिताभ बच्चन के पास कारों का काफी शौक रहा है इसी कारण उनके पास फिलहाल 11 लग्जरी कारें और 260 करोड़ का एक प्राइवेट जेट विमान है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com