अमरीका बैक-फुट पर, यूक्रेन-रूस युद्ध की ताजा अपडेट

अमरीका बैक-फुट पर, यूक्रेन-रूस युद्ध की ताजा अपडेट

#अमरीका बैक-फुट पर

#यूक्रेन पर #रूस का #हमला प्रकरण में ताजा #अपडेट

अमरीका समर्थित माना जा रहा था यूक्रेन

इसलिए यूक्रेन को थी अमरीका से बड़ी और आखिरी उम्मीद

लेकिन अमरीका ने नहीं किया यूक्रेन का सैन्य #सहयोग

हालांकि #नाटो का सदस्य देश नहीं है यूक्रेन

तो उसका साथ देना अमरीका के अकेले बस में नहीं था

ऐसे में अमरीका के #राष्ट्रपति जो बाइडेन का आया बयान

#बाइडेन ने कहा- “हमने पहले भी कहा था यूक्रेन में हमारी सेना नहीं जाएगी”

“पूर्व के सहयोगी देशों में हमारी सेना रहेगी”

“सभी सहयोगी देश एकजुट हैं”

“दुनिया का अधिकांश हिस्सा रूस के खिलाफ है”

“हम ज्यादा प्रतिबद्ध होकर रूस पर कड़े #प्रतिबंध लगाएंगे”

“रूस पर प्रतिबंध से होंगे #दीर्घकालिक असर”

“आज की स्थिति रूस की कमजोर स्थिति को दर्शाती है”

इधर युद्ध को लेकर रूस और यूक्रेन ने किया दावा

यूक्रेनी #रक्षा मंत्रालय ने किया दावा

यूक्रेन के अनुसार हमले 137 यूक्रेन के नागरिकों की हुई #मौत

हमारे नागरिकों ने भी उठा लिए हैं #हथियार

करीब #10हजार आम #नागरिकों को दिए गए हथियार

रूस के 6 #हैलीकॉप्टर, 6 #लड़ाकू विमान हमने मार गिराए

तो रूस के 50 #सैनिकों की भी युद्ध में हुई मौत

इधर जानकार सूत्रों से मिल रही खबर

अब तक हमले में #800 लोगों की हो चुकी है मौत

वहीं एक लोकल न्यूज नेटवर्क से मिल रही खबर

रूसी सेना अब बढ़ रही यूक्रेन की राजधानी #कीव की तरफ

#कोनोटॉप शहर को चारों तरफ से घेरा रूसी सेना ने

फोटो साभार सोशल मीडिया

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com