
आमागढ़ में अंबा माता मंदिर खुलेगा आमजन के लिए
किरोड़ी मीणा के आंदोलन से खुला मंदिर का रास्ता
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए निर्देश

भाजपा सांसद किरोड़ी का प्रदर्शन
जयपुर। हाल ही में भाजपा सांसद किरोड़ी मीणा ने आमागढ़ पहाड़ी पर किए आंदोलन जनता के लिए सुखद साबित हुआ। आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश से अब आमागढ़ पहाड़ी पर स्थित अंबा माता मंदिर को आम श्रदालुओं के दर्शनों के लिए खोलने और पूजा अर्चना की अनुमति देने का निर्णय कर लिया है। गहलोत के निर्देश के बाद बुधवार से आम लोगों के लिए मंदिर खोल दिया गया है।

गोलमा देवी ने की आमागढ़ मंदिर में पूजा
सांसद किरोड़ी और उनकी पत्नी गोलमा देवी ने सीएम गहलोत के निर्णय का स्वागत करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। उनकी पत्नी, पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अंबा माता मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की। गौरतलब है कि सांसद किरोड़ी ने मंदिर को लेकर मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए 3 दिन में मंदिर खोले जाने का निर्णय करने के लिए कहा था। सनद रहे कि उन्होंने मंदिर को लेकर गिरफ्तारी भी दी थी।