… सभी कौरव साथ खड़े हैं, केवल उसे हराने को

… सभी कौरव साथ खड़े हैं, केवल उसे हराने को


… सभी #कौरव साथ खड़े हैं, केवल उसे हराने को

#राहुल गांधी के पक्ष में #निरंजन आर्य का ट्वीट

 

जयपुर।

 

राहुल के राजनीतिक सपोर्ट को किए गए निरंजन आर्य के ट्वीट का सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा, हालांकि खुद निरंजन आर्य ने सफाई देते हुए कहा कि मेरा कोई भी ऑफिशयल #ट्विटर अकाउंट नहीं है, और जो ट्वीट वायरल हो रहा है वो फर्जी है, मैंने कभी कोई ट्वीट नहीं किया। आपको बता दें कि निरंजन आर्य हाल ही में #मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 9वें #सलाहकार नियुक्त हुए हैं। आर्य #राजस्थान के #मुख्यसचिव पद से 31जनवरी को #रिटायर हुए हैं।

 

दरअसल #राष्ट्रपति के #अभिभाषण पर #सांसद राहुल गांधी ने  कहा था कि राष्ट्रपति का अभिभाषण सच्चाई से परे था, राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी को लेकर एक भी बात नहीं की गई। पिछले 1 वर्ष में 3करोड़ युवाओं ने अपना रोजगार खोया है, आज हिंदुस्तान का युवा सिर्फ रोजगार मांग रहा है और यहां की सरकार वह नहीं दे पाई। आज पूरे हिंदुस्तान में युवा नौकरी की तलाश कर रहा है।

राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि दो हिंदुस्तान बन रहे हैं एक अमीरों का हिंदुस्तान और एक गरीबों का हिंदुस्तान, और इन दोनों हिंदुस्तानियों के बीच खाई बढ़ती जा रही है। मौजूदा सरकार आलोचना बर्दाश्त नहीं करती है। राहुल गांधी के लिए निरंजन आर्य का वायरल ट्वीट जो चर्चा का विषय बना हुआ है “#एक अकेला पार्थ खड़ा है भारत वर्ष बचाने को, सभी कौरव साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को”।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com