बिपरजॉय तूफान को लेकर राजस्थान में अलर्ट जारी

बिपरजॉय तूफान को लेकर राजस्थान में अलर्ट जारी

प्रदेश के 15 से अधिक जिले हो सकते प्रभावित

गुजरात, पाकिस्तान में अधिक होगा तूफान का असर, रेड अलर्ट जारी

मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी तो NDRF और SDRF अलर्ट

ब्यूरो रिपोर्ट। राजस्थान की तरफ बढ़ते हुए @बिपरजॉय तूफान का असर प्रदेश में बुधवार यानि 15 जून से नजर आने लगेगा। अरब सागर से उठे इस चक्रवाती तूफान के बारे में मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी की है। विभाग के अनुसार राजस्थान के करीब 12 जिले इस तूफान से ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। चक्रवाती तूफान की गति और भंयकरता देखते हुए रेलवे विभाग ने @राजस्थान से गुजरात के @गांधीधाम, @भुज, @पोरबंदर और @ओखा जाने वाली करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है।

 

क्या कहता है मौसम विभाग

विभागीय विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार और बुधवार को ये तूफान गुजरात और #पाकिस्तानी तटों से टकराएगा। इसके बाद चक्रवाती तूफान #बिपरजॉय गुजरात के कुछ भाग में डीप डिप्रेशन और राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में लो प्रेशर बनाएगा। तूफान के असर से इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका है। वहीं विभाग के सूत्रों की मानें तो राजस्थान में @Biparjoy तूफान से नुकसान कम होने की भी संभावना है क्योंकि राजस्थान तक आते आते इस चक्रवात की गति बहुत धीमी हो जाएगी।

 

राजस्थान के इन जिलों रहेगा तूफान का असर

जयपुर मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार @तूफान के चलते @आंधी और बारिश जैसी गतिविधियां 15 जून दोपहर से ही शुरू हो जाएंगी। प्रदेश के जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के करीब 15 जिलों में @बारिश भी हो सकती है। इस दौरान प्रदेश में करीब 50KMPL की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

 

गुजरात में तूफान से हो सकता भारी नुकसान

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव के चलते गुजरात के तटीय इलाकों में तेज आंधी, भारी बारिश से काफी नुकसान हो सकता है। गुजरात प्रशासन ने तटीय इलाकों में रेड अलर्ट जारी करते हुए आपदा राहत  NDRF, SDRF को तैनाती के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। वहीं लोगों का तटीय इलाकों और समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है। इधर रेलवे ने भी इन इलाकों के आसपास ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया है।  

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com