
अखिलेश यादव की तय होगी “दशा और दिशा”!
अखिलेश यादव की तय होगी “दशा और दिशा”!
यूपी के तीसरे चरण के मतदान पर टिकी सबकी निगाहें
सपा-भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज कर रहे जोर-आजमाइश
सपा सुप्रीमो अखिलेश और चाचा शिवपाल की प्रतिष्ठा लगी है दाव पर
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यूपी के लिए निर्णायक होगा तीसरे चरण का मतदान
तीसरे चरण की वोटिंग दिखाएगी यूपी विधानसभा परिणामों का आईना
यूपी में कल होनी है 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
627उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी यहां की 2.15 करोड़ की आबादी
इस चरण में मैनपुरी जैसी बेहद खास विधानसभा सीट के लिए होगा मतदान
औरया, ऐटा, फर्रूखाबाद, हमीरपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, झांसी, जालौन, कन्नौज,
कानपुर नगर और देहात, कासगंज, ललितपुर और महौबा की 13सीटों पर भी होगी वोटिंग
तीसरे चरण का वोटिंग प्रतिशत बताएगा यूपी चुनावों के परिणामों का गणित
सबसे खास बात अखिलेश यादव की घरेलू सीट और गढ़ माना जाता है मैनपुरी को
तीसरे चरण में मैनपुरी में अखिलेश यादव के सामने हैं भाजपा के एसपी सिंह बघेल
बघेल फिलहाल भाजपा सरकार में हैं केंद्रीय मंत्री
इधर इटावा में अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव जसवंतनगर सीट से हैं मैदान में
आंकड़ों की मानें तो शिवपाल यादव के सामने कई सालों से यहां कोई नहीं टिक पाया




