
फिर एक मंच पर दो दिग्गज, PM मोदी-CM गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत ने किया प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत
नाथद्वारा में आयोजिए एक समारोह में पीएम संग सीएम ने साझा किया मंच
प्रधानमंत्री से की ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग
नाथद्वारा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को प्रदेश दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने प्रदेश में चल रही चिरंजीवी योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कहा कि प्रदेश की इन योजनाओं से लाखों परिवारों को आर्थिक और सामाजिक संबल मिल रहा है।
प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हुए समारोह में सीएम गहलोत ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृतव में खाद्य सुरक्षा, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, रोजगार की गारंटी कानून बनाकरक देशवासियों की चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया है। गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को भी ठीक वैसे ही देश में एक समान राइट टू सोशल सिक्योरिटी और राइट टू हैल्थ एक्ट लागू करना चाहिए।
प्रदेश की सड़के गुजरात से बेहतर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में प्रदेश में कुशल आधारभूत संरचना प्रबंधन के चलते राजस्थान की सड़कों को गुजरात से कई गुना बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ ही सुदृढ़ीकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
पीएम से की ERCP को राष्ट्रीय परियोजना बनाने की मांग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के हित के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पेयजल से जुड़ी ERCP योजना को राष्ट्रीय परियोजना बनाने की मांग की। गहलोत ने कहा कि इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें ताकि कार्यों को गति और आमजन का समयबद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके। गहलोत ने सार्वजनिक मंच से पीएम को बताया की केंद्र के जल जीवन मिशन में भी राजस्थान काफी आगे है।
सीएम गहलोत ने अपने उद्बोधन के दौरान पीएम मोदी से प्रदेश की 50 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए गजट नोटिफिकेशन जल्द जारी करने का आग्रह किया।