ज्ञानवापी के बाद श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को लेकर विवाद पकड़ रहा तूल

ज्ञानवापी के बाद श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को लेकर विवाद पकड़ रहा तूल

मथुरा की एक अदालत में लॉ के स्टूडेंट्स,अधिवक्ताओं ने किया दावा

7स्टूडेंट्स और अधिवक्ताओं का दावा, ईदगाह की जमीन श्रीकृष्ण की जन्मभूमि

 

ब्यूरो रिपोर्ट, 

 

मथुरा की शाही ईदगाह, श्रीकृष्ण का जन्मस्थान फोटो साभार सोशल मीडिया

मथुरा में अब श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को को लेकर जिला अदालत में एक दावा पेश किया गया है। लॉ विभाग के स्टूडेंट्स की ओर से शादी ईदगाह और श्रीकृष्ण जन्मभूमि को पेश किए गए 13.37एकड़ जमीन को लेकर दावे में कहा गया है कि इस जमीन से शाही ईदगाह को हटाया जाए।
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी में शिवलिंग को लेकर एक और बड़ा खुलासा

अदालत ने इस दावे को लेकर वादी पक्ष से साक्ष्य मांगे हैं। वादी ने सेक्शन सीपीसी के सेक्शन 92 में पेश किया है दावा। इसमें साक्षी पक्ष को जमीन के मालिकाना हक के कागजात अदालत में पेश करने होंगे। अदालत में अब इस मामले पर 25मई को सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें: संस्कार से पार्टी चलती है… डॉ.सीपी जोशी

 

वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप ने अदालत में ईदगाह को सील करने की मांग की है। इस मामले पर पर अदालत ने सुनवाई के लिए 1जुलाई की तारीख तय की है। इस मामले में वादी पक्ष का आरोप है कि वहां प्रतिवादीगण द्वारा श्रीकृष्ण जन्म के साक्ष्यों को नष्ट किया जा रहा है। इसलिए इस परिसर को सील करने की कार्रवाई की जाए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com