
फोटो साभार सोशल मीडिया
आखिर किसकी नजर लग गई राजस्थान को ?
आखिर किसकी नजर लग गई राजस्थान को ?
पहले करौली फिर जोधपुर और अब भीलवाड़ा सुलग रहा नफरत की आग में
सांप्रदायिक दंगों के पीछे आखिर कौन खड़ा संरक्षण में ?
प्रदेश की राजनीति में लगातार जारी है आरोप-प्रत्यारोप का दौर
भाजपा कांग्रेस पर तो, कांग्रेस भाजपा पर लगा रही अराजकता का आरोप
भाजपा का आरोप कि मुख्य साजिश के पीछे है PFI का हाथ
साथ ही सरकार की कार्यशैली पर भी उठाए सवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप
कहा- “सरकार का संरक्षण प्राप्त है पीएफआई को”
इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर लगाया दंगों की साजिश का आरोप
पहले करौली फिर जोधपुर और अब भीलवाड़ा में दंगे के पीछे भाजपा की साजिश
आपको बता दें कि भीलवाड़ा में दो लोगों पर एक दर्जन लोगों ने किया था हमला
हमले के बाद आरोपियों ने युवकों की मोटरसाइकिल को कर दिया आग के हवाले
बुधवार रात के घटनाक्रम के बाद से भीलवाड़ा के सांगानेर में तनावपूर्ण माहौल
हालांकि कलेक्टर और एसपी ने संभाल रखा है फिलहाल पूरे मामले को
33 थानों का पुलिस बल किया गया मौका-ए-वारदात के आसपास तैनात
साथ ही हालातों के मद्देनजर इलाके में बंद कर दी गई इंटरनेट सेवा भी
TAGS # भीलवाड़ा में दंगा