नसीहत नजरअंदाज, विधानसभा स्थगित

नसीहत नजरअंदाज, विधानसभा स्थगित

विधायकों पर नहीं पड़ा राष्ट्रपति की सलाह का असर

विधानसभा में फिर शुरु हुई तकरार

आखिरकार सोमवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी विधानसभा

 

जयपुर। 15वीं विधानसभा का आठवां सत्र एक बार शोर शराबे और नारेबाजी की भेंट चढ़ गया। सुबह देश की पहली नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदेश की विधानसभा के सदस्यों को एकदम सरल और सटीक अंदाज में समझाया था कि विधानसभा में आपको लोग उनके विकास के लिए चर्चा करने को भेजते हैं न कि आपके व्यक्तिगत हितों और द्ववेष को दर्शाने के लिए। इसलिए विधानसभा में आपका आचार और व्यवहार उसी के अनुकूल होना चाहिए। लेकिन सवाल ही नहीं उठता कि जनप्रतिनिधि अपनी आदतों से बाज आ जाएं।

यह भी पढ़ें:प्रदेशवासियों के मन में बस गईं राष्ट्रपति मुर्मू

 

शुक्रवार को ऐसा ही नजारा था राजस्थान विधानसभा का जहां राष्ट्रपति के भाषण के बाद सीपी जोशी की अध्यक्षता में विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। लेकिन पहले सरकार के ही विधायकों से अध्यक्ष की तकरार के बाद विपक्ष ने भी हंगामा शुरू कर दिया। सदस्य तख्ती लेकर वैल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:दिल्ली डूबी, राजघाट डूबा, देश की राजधानी में त्राहिमाम…!

 

अंतत: विधानसभा अध्यक्ष को विधायकों से अपील करनी पड़ी कि कम से कम शोकाभिव्यक्ति तक तो सदन में अपने स्थान पर बैठें बाकी बातें तो बाद में भी हो सकती है। अध्यक्ष की बात मान सदस्यों ने कुछ देर के लिए हंगामा रोका और अपनी अपनी सीटों पर पहुंच गए शोकाभिव्यक्ति के बाद अध्यक्ष ने सोमवार तक के लिए विधानसभा को स्थगित कर दिया

 

यह भी पढ़ें:राजस्थान के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति…

 

सलाह भी गले नहीं उतरती माननीयों के

शुक्रवार को राष्ट्रपति और राज्यपाल के साथ सदन के सभापति ने भी लोगों से ये अपील की थी कि आप लोग जनप्रतिनिधि हैं जनता का कुछ तो भला करें, सदन में आकर लोगों के मुद्दों पर चर्चा करें, उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे हो इस पर चर्चा और बहस करें लेकिन साहब सवाल ही नहीं उठता। कौन किसकी मानता है? ये सदन तो अब शायद ऐसे ही चलेगा? फिलहाल सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई है लेकिन सोमवार को भी सदन में विधायक अपनी मांगों को लेकर हंगामा कर सकते हैं।  

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com