
अभिनेत्री कंगना राणावत फिर विवादों में!
विवादित बयान को लेकर कंगना राणावत के खिलाफ जयपुर में मामला दर्ज। उदयपुर, जोधपुर, चूरू,भीलवाड़ा और पाली में महिला कांग्रेस ने की कंगना के खिलाफ पुलिस से शिकायत
जयपुर। एक बार फिर विवादों में आई अभिनेत्री कंगना राणावत इस बार कंगना राणावत ने देश की आजादी को लेकर विवादित बयान दिया है जो उनको भारी पड़ रहा है राजस्थान में शुक्रवार को उनके खिलाफ अलग-अलग पांच शहरों में थानों में शिकायतें दर्ज हुई हैं।
कंगना ने 10 नवंबर को सार्वजनिक मंच पर यह बयान दिया था कि 1947 में भारत को जो आजादी मिली वह आजादी नहीं एक भीख थी। असल आजादी साल 2014 में मिली है। अभिनेत्री के इस बयान से संविधान के प्रति आस्था रखने वालों लोगों को चोट पहुंची है। इस बयान से शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी सहित सभी शहीदों और क्रांतिकारियों का अपमान है।
जयपुर कोतवाली थाने में शहर महिला कांग्रेस की ओर से मुकदमा दर्ज किया है, जबकि उदयपुर के सुखेर थाने, जोधपुर के शास्त्री नगर, चूरू कोतवाली, भीलवाड़ा और पाली कोतवाली थाने की पुलिस शिकायतों की जांच कर रही है।
जयपुर में शहर महिला कांग्रेस ने कोतवाली थाने में अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें आजादी के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों की प्रतिष्ठा का अपमान करने, संविधान के प्रति आस्था रखने वालों को आहत करने का आरोप लगाया गया है। महिला मोर्चा की अध्यक्ष रानी लुबाना ने मुकदमा दर्ज कराया है उन्होंने अपनी शिकायत में कहां है कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ और उस आजादी के लिए हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया।