राज कुंद्रा के फेवर में आईं अभिनेत्री गहना वशिष्ठ

राज कुंद्रा के फेवर में आईं अभिनेत्री गहना वशिष्ठ

दिल्ली। अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर कई और लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें अभिनेत्री पूनम पांडे का नाम भी शामिल है। पूनम पांडे ने राज कुंद्रा के खिलाफ साल 2019 से बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज करवाया था। कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब पूनम पांडे ने राज कुंद्रा पर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं।

इधर, वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम कर चुकी अभिनेत्री गहना वशिष्ठ राज कुंद्रा का खुलकर सपोर्ट कर रही हैं। उन्होंने कुंद्रा पर लगे अश्लील फिल्में बनाने के आरोप को गलत बताया है। अब गहना वशिष्ठ ने पूनम पांडे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक इंग्लिश वेबसाइट से बातचीत की है। उन्होंने खुलासा किया कि वे और राज कुंद्रा कई फिल्मों के लिए साथ काम कर चुके हैं।

गहना वशिष्ठ ने कहा कि ‘राज की कंपनी शुरू करने से पहले भी पूनम न्यूड वीडियो बनाती थीं। आज पूनम राज के साथ नहीं, पति के साथ हैं। वह अपने पति के साथ एमएमएस वीडियो बनाती है, जहां वह अपने प्राइवेट पार्ट दिखाती है। क्या राज उसे यह सब करने के लिए कहता है? एक आदमी फंसा हुआ है और हर कोई स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है।’

आपको बता दें कि पूनम पांडे ने मुंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर राज कुंद्रा और उनकी कंपनी से जुड़े लोगों के खिलाफ क्रिमिनल केस फाइल करने की गुहार लगाई है। यह मामला उनके ऐप से जुड़ा हुआ है। पूनम पांडे ने कहा, ‘मुझे धमकी दी गई और मुझसे जबरन कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया। इसमें लिखा था, ‘मुझे शूट करना होगा, पोज करना होगा और मुझे किसी खास प्रकार से दिखना होगा जो कि उनकी मांग के अनुसार होगा, अन्यथा वह मेरी व्यक्तिगत चीजें लीक कर देंगे।’

राज कुंद्रा के फेवर में आईं अभिनेत्री गहना वशिष्ठ(फाइल फोटो)

राज कुंद्रा के फेवर में आईं अभिनेत्री गहना वशिष्ठ(फाइल फोटो)

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com