देश के सेलिब्रिटी अभिनेता अनुपम खेर का जन्मदिन आज

देश के सेलिब्रिटी अभिनेता अनुपम खेर का जन्मदिन आज

#अभिनेता अनुपम खेर का #जन्मदिन आज

67 वर्ष के अनुपम खेर #थिएटर, #टीवी,  #बॉलीवुड और #हॉलीवुड में हैं एक्टिव

सैंकड़ों फिल्मों में #नेगेटिव और #हास्य अभिनेता के बेहतरीन किरदार निभा चुके हैं खेर

#खेर के बारे में कहा जाता है कि एक्टिंग के शोक के चलते खेर ने चुराए थे रूपए

अपनी मां के बटुए से पैसे चुराकर #एक्टिंग स्कूल में लिया था #एडमिशन

1955 में #शिमला में जन्मे अनुपम खेर ने “#नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा” से सीखा किरदारों में ढलना

अब तक करीब 500 #फिल्मों में अलग-अलग #भाषाओं में निभा चुके हैं किरदार

#कर्मा, #तेजाब, #रामलखन, #हम आपके हैं कौन, #सूर्यवंशम, #मोहब्बतें,

#जमाना दिवाना, #कुछ-कुछ होता है, #दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे,

#चाहत, #वीर-जारा, #ओम जय जगदीश सरीखी फिल्मों कर चुके हैं बेहतरीन #अदाकारी

#फिल्म फेयर #अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं #अनुपम खेर

#दूसरी खबर न्यूज की तरफ से भी सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com