AAP प्रतिनिधिमंडल मिला पंजाब के जल संसाधन मंत्री से

AAP प्रतिनिधिमंडल मिला पंजाब के जल संसाधन मंत्री से

पानी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

 

जयपुर। राजस्थान प्रदेश के आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत से मुलाकात की। भाखड़ा क्षेत्र के किसानों के हित में आप के डेलीगेशन ने किसानों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए ज्ञापन सौंपा।

भाखड़ा की नहरों में पानी देने की मांग को लेकर हनुमानगढ़ के लोगों की मांगों पंजाब के जल संसाधन मंत्री से डेलीगेशन ने मजबूती से किसानों की बात रखी। मंत्री गुरमीत सिंह ने किसानों की मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर राजस्थान AAP  प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि 5 दिनों से धरना दे रहे हनुमानगढ़ के किसानों को अब आम आदमी पार्टी का साथ भी मिल गया है। पालीवाल ने ये भी कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत से चंडीगढ़ में मुलाकात कर किसानों की समस्याओं का समाधान जल्दी करने की माँग रखी। गौरतलब है कि पिछले चार पांच सालों से इंदिरा गांधी नहर परियोजना का पुननिर्माण चल रहा है, लेकिन भाखड़ा नहर में 70 दिनों की बंधी हर साल क्यों की जा रही है? भाखडा क्षेत्र के किसानों को अनावश्यक रूप से कपास की बिजाई में परेशानी झेलनी पड़ रही है।

 

किसान विंग प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कुड़ी ने बताया कि करीब पांच दिनों से हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट ऑफिस पर किसानों धरना चल रहा है। बावजूद इसके अब तक किसानों की मांगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और ना ही प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब आ रहा है। इसलिए हमने पंजाब के जल संसाधन मंत्री से मांग की है कि राजस्थान में भाखड़ा क्षेत्र के किसानों के हित में संज्ञान लें जिससे कि हनुमानगढ़ के किसानों को राहत मिल सके।

 

आप प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष मक्कासर ने लगाया गहलोत सरकार पर आरोप, कहा गहलोत सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं रहा, किसान औऱ नौजवान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। लेकिन सीएम गहलोत केवल घोषणाएं कर कर हैं। पालीवाल ने कहा कि जब भी किसी योजना या समस्या को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की जाती है तो ठीकरा केंद्र सरकार फोड़ देते हैं। डेलीगेशन में प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रशांत जयसवाल, सचिन कौशिक, लखविंदर, रायसिंह शामिल रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com