
200 विधानसभा सीटों पर उतरेगी आम आदमी पार्टी
प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने किया बड़ा ऐलान
25 अगस्त तक जारी होगी AAP पार्टी की राजस्थान उम्मीदवारों की सूची
अरविंद केजरीवाल लगाएंगे राजस्थान के उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर
जयपुर। AAP विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं। कांग्रेस भाजपा की तरह हर राजनीतिक दल इन दिनों चुनावों की तैयारियों में जुटा है। कोई कम तो कोई ज्यादा हर तरह से अपनी-अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं राजनेता।
सभी 200 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार
शुक्रवार को AAP के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने एक बयान जारी कर राजस्थान में विधानसभा चुनावों में सभी 200विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को उतारने का ऐलान कर दिया है। पालीवाल ने कहा कि इस बारे में दिल्ली में 22 अगस्त को एक मीटिंग रखी गई है जिसमें पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल राजस्थान में उम्मीदवारों की सूची पर अपनी मुहर लगाएंगे।
यह भी पढ़ें:छात्र संघ चुनाव पर सरकार का गलत फैसला- नवीन पालीवाल
दिल्ली में 22 अगस्त को मीटिंग के बाद केजरीवाल लगाएंगे मुहर
पालीवाल ने बताया कि केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली बुलाया है। 22 अगस्त को प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के साथ दिल्ली में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक के साथ बैठक होगी। जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी और उसके बाद प्रत्याशियों की पहली सूची पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सौंपी जाएगी। आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद उम्मीद है कि 25 अगस्त तक राजस्थान के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:सचिन पायलट के पक्ष में गहलोत का बड़ा बयान
जनता इस बार राजस्थान में चाहती है बदलाव
नवीन पालीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस और बीजेपी के खोखले वादों और दावों से त्रस्त हो चुकी है इसलिए इस बार जनता ने भी बदलाव का मन बना लिया है। आज की जागरुक जनता ने बीजेपी की वसुंधरा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार को भी देखा है और आज की गहलोत सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार, महिला अपराध जैसे संगीन अपराधों को भी देखा है। पालीवाल ने कहा कि जनता बीजेपी शासित मणिपुर के हालातों को भूली नहीं है, जनता ये भी देख रही है कि केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली में विकास की गंगा बहाने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काम करने से रोकने के लिए कितने हथकंडे अपना रही है। इसलिए जनता ने भी अब राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है।