
पांच शवों के बीच जीवित ढाई साल की बच्ची ने बिताए पांच दिन
बेंगलुरु में एक ही परिवार के 5 सदस्य घर मिले मृत
शवों के साथ पांच दिनों तक घर में बंद रही ढाई साल की बच्ची
विजय श्रीवास्तव
कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू के ब्यादरहल्ली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पांच लोगों के शव मिलने की घटना से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। इस वारदात के बारे में जिसे भी पता लगा हर कोई स्तब्ध रह गया।
जानकार सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार राजधानी बेंगलुरू में 9 महीने के बच्चे की मौत और परिवार के चार अन्य सदस्यों की कथित आत्महत्या का चौंकाना वाला मामला सामने आया है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। जानकारों के अनुसार एक बंद घर में ढाई साल की बच्ची जिंदा मिली है वहीं बच्ची की मां, दादी, मासी और मामा के फांसी से लटके हुए शव पुलिस को मिले हैं। ताज्जुब की बात ये है कि सभी पांचों सदस्यों के शव अलग.अलग कमरे में फंदे से लटके हुए मिले हैं। वहीं ढाई साल की बच्ची प्रेक्षा जीवित मिली लेकिन बच्ची अभी तक बेसुध बताई जा रही है। राजधानी के ही एक अस्पताल में बच्ची का उपचार चल रहा है।
नहीं मिला सुसाइड नोट
प्रेक्षा के परिवार में उसकी मां सिनचना 34, दादी भारती 51, मां की बहन सिंधुरानी 31, मां के भाई मधुसागर 25, के शव छत से लटके हुए थे।
पुलिस ने अनुसार शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। हालांकि यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम में इसकी पुष्टि होनी चाहिए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पश्चिम, सौमेंदु मुखर्जी ने बताया कि पांचों की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा हमें घर से डेथ नोट नहीं मिला है।