सचिन पायलट का भाजपा पर बड़ा आरोप…!

सचिन पायलट का भाजपा पर बड़ा आरोप…!

किसानों की सभा में पायलट का दिखा जलवा

पायलट ने पूछा BJP विधायक 5 साल कहां रहे…? अब रथ पर चढ़े हैं

बांदीकुई। Sachin pilot Kisan sammelan: सचिन पायलट ने बांदीकुई में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता स्व. राजेश पायलट की प्रतिमा  का अनावरण किया और किसान सम्मेलन को संबोधित किया। सचिन पायलट ने सोमवार को दौसा ज़िले में बांदीकुई दौरे पर अपने संबोधन में कहा कि आप एक बटन दबाते हैं तो दो विधायक मिल जाते हैं। एक गजराज खटाना, दूसरे मुरारी लाल मीणा

 

भाजपा पांच साल से गायब थी

भाजपा के लोग पांच साल से कहां गायब थे? पांच साल में किस भाजपा नेता को आपने सड़क पर देखा? पांच साल तो इन्होंने आपसी खींचतान में निकाल दिएअब चुनाव आ गए हैं तो रथों पर चढ़ गए हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। विधायक जीआर खटाना बहुत जल्दी घबरा जाते हैं। ये कह रहे थे कि बीजेपी वाले यात्रा निकाल रहे है मीटिंग कर रहे है, हाथी पर आ रहे हैं घोड़े पर आ रहे हैं। मैने उनसे कहा था कि आप चिंता मत करो हम सब आएंगे।

 

यह पढ़ें:विश्व की 25 प्रतिशत आत्महत्याएं भारत में…!

 

आज भी अमिताभ बच्चन के बिना लोगों में उत्साह

1986 में जब सुबह इस कॉलेज का शिलान्यास होना था तो उस समय हम रात 11 बजे पहुंचे। उस समय अमिताभ बच्चन भी साथ थे हम लेट हो गए, लेकिन लोगों में उत्साह दिखा। आज भी अमिताभ बच्चन के बिना भी लोगों में वो ही उत्साह है। स्व राजेश पायलट कहते थे कि कृषि को उद्योग का दर्जा मिलना चाहिए। उनको क्रेडिट कार्ड मिलने चाहिए। दिल्ली की सरकार लोगो की पीड़ा नही सुनती है।

 

भाषण देना और ज्ञान बांटना भाजपा का काम

भाषण देने और ज्ञान बांटने के अलावा केन्द्र सरकार ने को काम नहीं किया है। गरीबों के लिए योजना हमारी सरकार ने बनाई। नरेगा हमारी सरकार लेकर आई, शिक्षा का अधिकार हमारी सरकार लेकर आई। मोदी सरकार ने नोटबंदी कर दी, जीएसटी लगाई, गैस सिलेंडर 1100 रुपए का मिल रहा है। हमारी सरकार मिली-जुली सरकार थी। उसमें सहयोगी दलों का दवाब होता था। लेकिन केन्द्र सरकार के पास पूर्ण बहुमत होने के बाद किसानों के खिलाफ तीन कानून बना दिए।

 

यह पढ़ें:राजस्थान को फिर से वैभव की तरफ ले जाएगी भाजपा

 

अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया गया। चुनाव आते ही अलग अलग तारीखें आ जाती हैं। कोई यह पूछ ले टमाटर 200 रुपए किलो क्यों बिका तो उसको यह लोग पाकिस्तान चले जाने की कहते हैं। सरकारी संपत्तियों को औने-पौने दामों पर बेच दिया। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए देश का नाम बदलने की चर्चा छेड़ दी।

काला धन वापिस लाने अवैध बांग्लादेशियों को बाहर निकालने की बात कही थी लेकिन एक भी काम नहीं हुआ। यह परिवर्तन यात्रा फ्लॉप है यह सिर्फ ध्यान भटकाना और लोगों को भड़काना धर्म जाति की बात करना सत्ता हासिल करना इनका काम है।

 

यह पढ़ें:बिजली मुक्त राजस्थान किया गहलोत ने …!

 

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान मंत्री मुरारी लाल मीणा,SC आयोग के अध्यक्ष एवं  विधायक खिलाडी लाल बैरवा, विधायक राकेश पारीक, विधायक पी आर मीणा, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, बांदीकुई विधायक गजराज खटाना, दौसा जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड एवं हजारों की संख्या में किसान एवं नौजवान मौजूद रहे।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com