मुद्गल को मंत्री प्रतापसिंह ने दी जन्मदिन की बधाई

मुद्गल को मंत्री प्रतापसिंह ने दी जन्मदिन की बधाई

मुद्गल ने जनसेवा और गौसेवा कर हर्ष उल्लास के साथ मनाया जन्मदिन

कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने आवास पहुंचकर दी बधाई

जयपुर। कांग्रेस पार्षद एवं पीसीसी सदस्य मनोज मुदगल का जन्मदिन है। मुद्गल ने गौसेवा एवं जनसेवा करके अपना जन्मोत्सव मनाया। कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने इस अवसर पर मनोज मुद्गल को शुभकामनाएं दीं।

इससे पहले सैंकड़ों की तादाद में स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों को साथ मनोज मुद्गल के आवास पहुंचकर बधाई दी। लोगों ने पार्षद के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें साफा और माला पहनाई, शॉल एवं तलवार भेंटकर उनका अभिनंदन किया ,वहीं आतिशबाजी कर खुशियां मनाई।   

यह भी पढ़ें:राघव चढ्ढा-परिणीति चौपड़ा की शाही शादी, ये हुए खास इंतजाम…!

पार्षद  मनोज ने सुबह झोटवाड़ा रोड स्थित श्री बाबा चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में उन्होंने माथा टेक कर अपने आज कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात कुष्ठ आश्रम जाकर वहां भोजन वितरण किया तथा गौशाला जाकर गौ सेवा की तथा गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाया।
इसके पश्चात अपने निवास स्थान पर विशाल कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास शामिल हुए। सैकड़ो पार्षदों ने भी आज उनके निवास स्थान पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पार्षद मनोज मुदगल एक जन सेवक के रूप में शास्त्री नगर एवं बनीपार्क क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्हें पूरा क्षेत्र एक जनसेवक के रूप में जानता है क्योंकि वह प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिगत मदद करके उन्हें सहायता करते हैं।

शास्त्री नगर के एक नेता के रूप में रोजाना अपने निवास स्थान पर आम जनता के लिए जनसुनवाई कर लोगों की समस्या सुनकर उसका समाधान करते हैं आज यही कारण है कि इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नागरिक उनके प्रेम एवं सहयोग के कारण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com