आज कब बांध सकते हैं राखी
31 अगस्त को राखी बांधने का मुहूर्त
30 और 31 अगस्त दोनों दिन बंधेगी राखी
जयपुर। पंडितों ने बताया राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त
जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में 30 अगस्त को मनाया गया राखी का त्यौहार
वहीं ज्यादातर घरों में सुबह 11 तक ही बांधी जायेगी राखी
कई घरों में 30 अगस्त को रात 9:00 बजे बाद बांधी गई राखी
2 दिन राखी का त्यौहार होने के चलते गहलोत ने दी बसों में 31 अगस्त को भी छूट
महिलाएं बसों में 31 अगस्त को भी निशुल्क कर सकेंगी सफर।