
डॉ अर्चना श्रीवास्तव को 92.7 FM ने किया सम्मानित
इंदौर की सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अर्चना जुड़ी हैं बच्चियों के उत्थान कार्यक्रमों से
निचली बस्तियों, ग्रामीण क्षेत्र में समाज सेवा से जुड़ी हैं डॉ अर्चना
भोपाल। इंदौर की समाजसेवी डॉ अर्चना श्रीवास्तव को बच्चियों के लिए किए गए उत्थान के कार्यों के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मान किया गया।

इंदौर की समाजसेवी डॉ अर्चना श्रीवास्तव सम्मानित
डॉ अर्चना श्रीवास्तव को 92.7 FM द्वारा ” Ray of Indore Award एवम ” I for India Award से नवाजा गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (रजिस्टर्ड ) की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अर्चना श्रीवास्तव 4 विषयों में पी एच डी की उपाधि प्राप्त कर इंदौर शहर में निचली बस्तियों, ग्रामीण क्षेत्र में नित्य समाज सेवा के कार्यो हेतु वहां जाकर सामाजिक सरोकार के कार्य करती हैं।
यह भी पढ़ें:कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न
गौरतलब है कि डॉ अर्चना की इस उपलब्धि पर इंदौर सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश “आभाकाम” में खुशी का माहौल है। आभाकाम के प्रदेश अध्यक्ष मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव, प्रमुख सलाहकार जी एम जौहरी, राजेश नारायण श्रीवास्तव ने उन्हें बधाई दी।
यह भी पढ़ें:वेन्यू की नाइट एडिशन में ऐसे फीचर जो चौंका देंगे…!
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुशील निगम, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष सुधा जौहरी, प्रदेश महिला अध्य्क्ष डॉ वनिता श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अंजली सहाय, सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने डॉ अर्चना को इस सम्मान के लिए शुभकामनाएं दी।